इसी बीच इस मामले पर एनएसई ने भी सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर के अनुसार एक्सचेंज शनिवार दो मार्च 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा डे स्विच के साथ खास लाइव ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेगा।
स्टॉक मार्केट सप्ताह में आमतौर पर पांच दिनों के लिए काम करता है। स्टॉक मार्केट के लिए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सोमवार से होती है और इसका अंत शुक्रवार को होता है। आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट को बंद ही रखा जाता है। इन दो दिनों में शेयर मार्केट में किसी तरह की खरीद नहीं की जाती है। कारोबार दो दिनों तक पूरी तरह से बंद रहता है।
इस बार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार दो मार्च के दिन यानी शनिवार को भी स्टॉक मार्केट खुलेगा और यहां लाइव ट्रेडिंग सेशन निकाला जाएगा। यानी दो मार्च के दिन आम जनता भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकेगी। इस दौरान पूरे कामकाज को इंट्राडे में डिजास्टर रिकवरी साइट पर ले जाया जाएगा। इस स्पेशल सेशन को इसलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना को होने से रोका जा सके। इससे पहले भी एनएसई और बीएसई स्पेशल ट्रेडिंग सेशन कर चुकी है जो कि 20 जनवरी यानी शनिवार के दिन ही हुई थी।
NSE ने जारी किया सर्कुलर
इसी बीच इस मामले पर एनएसई ने भी सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर के अनुसार एक्सचेंज शनिवार दो मार्च 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा डे स्विच के साथ खास लाइव ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेगा।
इस संबंध में एनएसई ने कहा कि ट्रेडिंग सेशन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में आयोजित होगा। इस दिन पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद दूसरे सेशन का आयोजन 11.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा। इस दिन प्री सेशन सुबह नौ बजे आयोजित किया जाना है। इसके बाद बाजार रोजमर्रा की तरह 9.15 बजे ही खुलेगा। इस सेशन के दौरान सुबह 10 बजे तक कारोबार किया जाएगा। इसके बाद डिजास्टर रिकवरी साइट की प्रीओपनिंग की जाएगी, जिसकी शुरुआत सुबह 11.15 बजे से होगी। इसके बाद सामान्य मार्केट का ऑपरेशन 11.23 बजे से शुरू होगा जो दोपहर 12.50 बजे तक जारी रहेगा।
अन्य न्यूज़