नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से करीब महीनेभर पहले ही चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत की भविष्यवाणी की थी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत के बाद नई दिल्ली में पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”अपने राजनीतिक करियर में, मैंने हमेशा भविष्यवाणियों से परहेज किया…लेकिन इस बार, मैंने यह नियम तोड़ दिया. राजस्थान में… मैंने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस राजस्थान में वापस नहीं आएगी… मुझे राजस्थान के लोगों पर भरोसा था…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट किया. जातीय जनगणना एवं ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे राहुल गांधी एवं अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन चुनावों में देश को जातियों में बांटने की भरपूर कोशिश हुई, लेकिन वह लगातार कहते रहे कि उनके लिए सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं और किसान हैं और इन चारों जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित भारत बनाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि आज की हैट्रिक ने 24 ( 2024 लोकसभा चुनाव) के हैट्रिक की गारंटी दे दी है और ये चुनाव नतीजे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का जनसमर्थन है. उन्होंने कहा, “ये नतीजे कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी एक सबक है. जनता ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को बता दिया है कि सुधर जाइए, नहीं तो जनता इसी तरह से साफ कर देगी.”
पीएम मोदी ने कहा, “लोगों को यह भरोसा हो गया है कि मोदी की गारंटी, गारंटी की भी गारंटी है और आपके सपने मेरा संकल्प है.” प्रधानमंत्री ने तेलंगाना की जनता का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि हर चुनाव के बाद तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ बढ़ रहा है और वह विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा तेलंगाना की जनता की सेवा करती रहेगी.
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उनके परिवार में दुखद घटना हुई, लेकिन फिर भी वह चुनाव अभियान में जुटे रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में मेहनत करने वाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी.
.
Tags: Ashok gehlot, Assembly elections, BJP, Congress, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 22:03 IST