इस बार दिवाली-छठ गांव जाकर अपनों के साथ मनाइए, रेलवे ने चलाई 283 स्‍पेशल ट्रेन

नई दिल्‍ली. इस वर्ष दिवाली और छठ गांव जाकर अपनों के साथ मनाइए. भारतीय रेलवे ने त्‍यौहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली मारामारी को देखते हुए स्‍पेशन ट्रेनें चलाने की तैयारी की है.जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्‍यादा हैं. लोग समय से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर सुविधाजनक सफर कर सकेंगे.

भारतीय रेलवे त्‍यौहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा देने के लिए और अतिरिक्त भीड़ को  कम करने के लिए 283 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. छठ तक चलने वाली ट्रेनें कुल 4480 फेरे लगाएंगी.

इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें

ये ट्रेनें दिल्ली-पटना, दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा- नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल जैसे व्‍यस्‍त रूटों पर चलेंगी.

पिछली बार से ज्‍यादा ट्रेनें

वर्ष 2022 में भारतीय रेलवे ने 216 पूजा स्पेशल ट्रेनों 2614 फेरे लगाएंगी. अनारक्षित कोच में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं.

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवानों को तैनात किया गया है. रेलगाड़ियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ रेलगाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उचित उपाय किए गए हैं.

महत्वपूर्ण स्टेशनों पर “मे आई हेल्प यू” यानी मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं जैसे बूथ चालू रखे गए हैं, जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्मियों और चल टिकट निरीक्षकों (टीटीई) को तैनात किया गया है. चिकित्सा टीमें कॉल पर प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध हैं. पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध हैं.

Tags: Diwali, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *