रितिका तिवारी/ भोपाल. भोपाल में बढ़ती ठंड में महिलाओं के लिए कई फैशनेबल चीज़ें मार्केट में आई हुई है. जिनमे से एक है ठंड के फैशनेबल और क्यूट जूते. ये जूते कोरियन स्टाइल के हैं. जो की ठंड के लिए मार्केट में आए हुए हैं. ये जूते महिलाओं को भी काफी पसंद आ रहे हैं. इसमें कई सारे डिजाइंस भी मिल रहे हैं. इन जूतों की शुरुआत मात्र 100 रुपए से होती है. जो की अलग अलग रेंज और स्टाइल में आपको मिल जायेगा. ये जूते मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए है. मगर इसमें मेन्स कलेक्शन के भी जूते आपको मिल जायेंगे. ये जूते आपको न्यू मार्केट में मिल जायेंगे.
ये फैंसी और क्यूट दिखने वाले चप्पल आपको न्यू मार्केट में मिल जायेंगे. जिनकी कीमत मात्र 100 रुपए से शुरू होती है. सुबह दुकानें लगते ही यहां पर इन चप्पलों की डिमांड आ जाती है. ये चप्पल भोपाल में काफी पसंद किया जा रहा है. अलग अलग रंगों और डिजाइन में आपको ये चप्पल मिल जायेंगे. इनमे से कई चप्पल टेडी बियर के शेप के भी हैं. महिलाओं में खास तौर से इसकी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है. दुकानदार ने बताया कि दिन भर में 100 से अधिक कोरियन जूते बिक जाते हैं.
क्यों है ये इतने ट्रेंडिंग
ये जूते आपको लाइन से लगी न्यू मार्केट की स्ट्रीट पर मिल जायेंगे. इसमें आपको कई सारे ऑप्शंस भी मिल जायेंगे. इन जूतों की खास बात ये होती है कि ये देखने में डिजाइन वाले और सुंदर तो होते ही हैं, साथ ही पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होते हैं. ठंड में ये आपके पैरों को फटने से भी बचाते हैं. ये जूते भोपाल में अभी काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. महिलाओं और बच्चों के लिए यहां पर बहुत सारे ऑप्शंस भी मौजूद हैं. आप भी सस्ते, कंफर्टेबल और सुंदर कोरियन चप्पल लेना चाहते हैं तो आप न्यू मार्केट से ले सकते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 15:02 IST