बिहार के गया जिला में बड़े पैमाने पर रसभरी जिसे मकोय भी कहा जाता है की खेती हो रही है. जिले के मानपुर प्रखंड क्षेत्र के सुरहरी, भूसंडा, भदेजा और बहोरा बिघा गांव में लगभग 10 बीघा में इसकी खेती हो रही है. यहां की रसभरी बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे कोलकाता भी भेजी जाती है. यहां सालों से 20-25 किसानो के द्वारा इसकी खेती की जा रही है जिससे किसानों की भी अच्छी आय हो रही है. (रिपोर्ट-कुंदन कुमार/गया)
Source link