इस पेड़ से बनी प्रतिमा बिकती है हजारों में, 1 पेंटिंग बनाने में लगते हैं 15 दिन

अमित कुमार/समस्तीपुर. मिट्टी…प्लास्टिक, पत्थर को छोड़िए अब बांस से बनी देवी और देवताओं की प्रतिमा बाजार में उपलब्ध है. जो देखने में पत्थर की प्रतिमा जैसी लगेगी. इसको तैयार कर रही है समस्तीपुर के रोसरा की रहने वाली सिंपी. वह बांस से देवी-देवताओं की प्रतिमा बना रही है. इनके द्वारा बनायी गई भगवान गणेश की अनोखी प्रतिमा पूरे समस्तीपुर जिले में चर्चित हो रही है. भगवान गणेश की अनोखी प्रतिमा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इनके द्वारा बांस से बने सामान की तारीफ होती रहती है.

ऐसे तैयार होती है बांस की प्रतिमा
सिंपी बताती है कि वह सर्वप्रथम बांस की खरीददारी करती है. फिर उसे चिकना किया जाता है. फिर इसपर अलग-अलग कलर चढ़ाया जाता है. इसके बाद पॉलिश मारा जाता है. फिर तैयार होती है खूबसूरत देवी-देवताओं की प्रतिमा. जिस वजह से इसकी डिमांड लोकल स्तर से लेकर राज्य स्तर पर है. महिला कारीगर सिम्पी जानकारी देते हुए बताया कि मैं उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना बिहार से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह काम को बखूबी से कर रही हूं. उन्होंने कहा की क्लस्टर विकास विशेषज्ञ अजय कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था.

5-6000 रुपया प्रति पीस के हिसाब होती है बिक्री
सिंपी कुमारी ने बताया कि बांस से बनी खूबसूरत मूर्ति को देख हर कोई देखता रहता है. पहली नजर में यह पत्थर की दिखती है, पर यह बांस से बनी है. उन्होंने कहा कि मैं जिस संस्था से प्रशिक्षण लिया हूं, इस संस्था में भी बेच देती हूं. अन्यथा लोकल स्तर पर भी इसकी डिमांड काफी है. वहीं कीमत की बात करें तो 5000 से 6000 प्रति पीस के हिसाब से बिक्री की जाती है. एक पीस प्रतिमा बनाने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *