पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: धरती पर हमारे आसपास ऐसी हजारों पेड़-पौधे मौजूद हैं, जिनका उनके औषधीय गुणों के कारण कई दवाओं को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जिनका सेवन करने से कई प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है. तो वहीं उन्हीं में से एक है साइकस का वृक्ष. यह ऐसा वृक्ष है जो ब्लड प्रेशर, हेडक, वोमिटिंग, नॉजिया सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों में रामबाण इलाज का काम करता है. इसके साथ ही यह अन्य कई बीमारियों में भी फायदेमंद साबित होता है.
मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित वैश्य ने NEWS18 लोकल से बातचीत में बताया कि साइकस जिमनोस्पर्म केटेगरी का वृक्ष है इनमें फ्लावर्स नहीं होते हैं. इसके साथ ही इसका पूरा नाम है साइकस रीबोलूटा, इसके साथ ही इसका मेल वृक्ष अलग होता है और फीमेल वृक्ष अलग होता है. ये विशेष रूप से वाइल्ड कंडिशन में पाए जाने वाला पौधा है. इसे साबू पाम के नाम से भी जानते हैं.
साइकस का औषधीय महत्व
इसके तने के स्टार्च से साबूदाना तैयार किया जाता है. जहां तक इसके औषधीय महत्व की बात है तो यह ब्लड प्रेशर, सिर दर्द और वोमिटिंग में इसका प्रयोग किया जाता है. लेकिन सभी स्थानों पर इसका प्रयोग नहीं होता क्योंकि इसमें कुछ टॉक्सिक केमिकल्स भी पाए जाते हैं. जो शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं. इसकी लीव्स कई जगह कोरेक्स के रूप में भी प्रयोग की जाती है.
.
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 15:12 IST