मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले में हतनूर पुल का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन यहां पर रेलिंग नहीं लगाई गई. रेलिंग नहीं लगी होने के कारण एक वर्ष में तीन लोगों के वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर चुके हैं, जिससे उनकी मौत हो गई. जिम्मेदार अफसर इसके बावजूद ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. इस पुलिया पर रात के समय अंधेरा होने के कारण हादसे होते हैं.
ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग
इस पुलिया से आवागमन करने वाले हतनूर गांव के देवीदास ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण करवा दिया गया है, लेकिन यहां पर रेलिंग नहीं लगी है. रेलिंग नहीं लगी होने के कारण रात के समय में यहां पर अंधेरा रहता है. ऐसे में वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिरते हैं. जिससे ताप्ती नदी में डूबने से लोगों की मौतें भी हो रही हैं.
पुलिस कर्मी की गई थी जान
एक ऐसा ही मामला 6 माह पूर्व हो चुका है. जब एक पुलिस जवान ड्यूटी कर अपने घर रात के समय लौट रहा था तो अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल नदी में जा गिरी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. उसका शव 2 दिन बाद मिला था. इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
जल्द होगा कार्य
जब इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द यहां पर रेलिंग लगाने का कार्य किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 06:31 IST