शिखा श्रेया/रांची. नवरात्रि की बात हो और गरबा नाइट्स ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योंकि नवरात्रि गरबा के बिना अधूरा है, तो अगर आप भी गरबे की धुन में थिरकने का मन बना रहे हैं. तो झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित होने जा रही है शानदार गरबा नाइट्स. जहां पर डीजे श्रेया और डीजे बंटी अपने डीजे की धुन में रांची वासियों को नाचने आ रहे हैं.
दरअसल, रांची में गरबा नाइट आयोजन जेसीआई रांची द्वारा किया जा रहा है. जेसीआई रांची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने लोकल 18 को बताया इस बार के गरबा नाइट में सेलेब्रिटी डीजे श्रेया एवं डीजे बंटी अपनी धुन पर लोगों को नचाएंगे. इसके साथ ही कोलकाता के डांस ग्रुप भी होंगे, जो लोगों के बीच अलग उत्साह बढ़ाएंगे. इसके साथ एंकर याशु कोचर, बेहतरीन साउंड, लाइट इफेक्ट्स, आकर्षक डेकोरेशन इस कार्यक्रम का खास आकर्षण होगा.
तंबोला के साथ कई गिफ्ट्स भी
इस डांडिया नाइट में आप डांडिया के साथ-साथ तंबोला का भी मजा ले सकतें. डांडिया टिकट के साथ लोगों को एक तंबोला टिकट फ्री मिलेगा और ढेरों उपहार जितने का मौका होगा. टिकट नंबर पर लकी ड्रा होगा. जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटी जीतने का मौका होगा और बेस्ट कपल का अवार्ड भी होगा. जिन्हें चांदी का डांडिया स्टिक मिलेगा.
जानें टिकट की कीमत
अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने बताया डांडिया नाइट का आयोजन गुरुवार 19 अक्टूबर 2023 को कार्निवल बैंक्वेट (डीपीएस स्कूल के समीप) किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि डांडिया नाइट के लिए लोगों से अपील है कि इस दौरान ड्रेस कोड भी ट्रेडिशनल और ऑथेंनिक रखें. वहीं महिलाएं लहंगे, कुर्ती या साड़ी में आएं व जेंट्स कुर्ता या फिर ट्रेडिशनल कपड़े ही कैरी करें. वहीं, टिकट प्राइस की बात करें तो टिकट की कीमत 1600 से 2000 रुपए तक है. टिकट के लिए या फिर अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 9835606161, 9835390933, 9570040095 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Navaratri, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 17:07 IST