इस नगर परिषद का कमाल,घरों के कबाड़ से बना दिया सुंदर गार्डन

दीपक पाण्डेय/खरगोन.घरों में उपयोग में लिए जाने वाला सामान एक समय बाद लोगों के लिए बेकार हो जाता है, जिन्हें या तो कबाड़ में बेच देते है या फिर कचरें में फेंक देते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घरों से निकलने वाली इन्ही अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग घर की सजावट या गार्डन के डेकोरेशन के लिए कर सकते है, जो देखने में भी बेहद अट्रेक्टिव लगेगा.

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की मंडलेश्वर नगर परिषद ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है. उन्होंने लोगो के घरों से निकलने वाले अनुपयोगी सामान का इस्तेमाल करके एक बेहद ही सुंदर गार्डन का निर्माण किया है. यह गार्डन अब लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गार्डन को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित है, क्योंकि जिसे लोगों ने कबाड़ समझकर फेंक दिया उसी कबाड़ से नगर परिषद ने नगर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए.

लोगों का आकर्षित कर रहा गार्डन
बता दें की एक समय पहले तक नगर के ट्रिंचिंग ग्राउंड एरिया में लोग जाने से कतराते थे. लेकिन, इस गार्डन के बनने के बाद लोग यहां घूमने के लिए आ रहे है. गार्डन में रंग बिरंगे पेड़ – पौधों पर लगे स्माइल करते इमोजी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते है. टूटे फूटे मिट्टी के मटकों को रंगो से रंगकर उनमें पौधे लगाए है. गाड़ी के पंचर टायरों और छोटी-छोटी कोल्ड्रिंक की बॉटल का इस्तेमाल सजावट के लिए किया गया है.

खिलौनों का किया उपयोग
इस गार्डन में पुरानी टीवी और बच्चो के खिलोने भी यहां अब लोगों को अपनी ओर खींच रहे है. पुरानी सायकिल कचरा वाहन और सफाई कर्मियों के पुतले लोगो को स्वच्छता का संदेश दे रहा है. सबसे खास बात यह है की हॉस्पिटल में लगने वाली ग्लूकोस की बॉटल और वायर का भी यहां पौधों को ड्रिप पद्धति से पानी देने में उपयोग किया गया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला पहला स्थान
नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे बताते है की लोगों के घरों से बहुत सा ऐसा सामान निकलता है, जो उनके लिए अनुपयोगी हो जाता है. इसी सामान को एकत्रित करके गार्डन बनाने की परिकल्पना और एक सुंदर हरा भरा गार्डन आज बनकर तैयार है. जिसे स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा भी सराहा गया. वें बताते है की इस वर्ष हुए तिमाही स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषदों में मंडलेश्वर को पूरे मध्यप्रदेश में पहला स्थान मिला है. इसी के साथ शासन से 8 लाख रुपए का अवार्ड भी मिला है.

Tags: Hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *