रुपांशु चौधरी/ हजारीबाग. अब इसे चमत्कार कहें या कुछ और… लेकिन हजारीबाग जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित पतालसुर बाबा के जलस्रोत का पानी पीने मात्र से पेट से संबंधित कई रोग ठीक हो जाते है. स्थानीय लोग इस जलस्रोत को चमत्कारी गुणों से भरपूर जलस्रोत मानते है. जिस कारण दूर-दूर के लोग इस जल स्रोत का जल भर के अपने घर को ले जाते हैं. पतालसुर बाबा का यह स्थान हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखण्ड के बंडासिंघा गांव में स्तिथ है.
इस जल स्रोत के ऊपर पतालसूर बाबा का पत्थर है. जहां लोग अपनी मन्नत को संकल्प करते है. पत्थर के नीचे से एक चमत्कारी जलस्रोत निकलता है. जिसके जल में कई चमत्कारी गुण है. यह जलस्रोत ग्रैंड ट्रंक रोड नेशनल हाईवे 2 पर स्थित होने के कारण उसे हाईवे पर यात्रा कर रहे कई लोग कई दूसरे राज्यों के लोग भी वहां रुक के मन्नत मांगते हैं साथ ही जल स्रोत के जल को भर के ले जाते हैं. इस जल स्रोत के पानी को एक जगह जमा करने के लिए यहां पर एक टंकी का भी निर्माण करवाया गया है.
‘जल पीने से दूर हो जाती है कई बीमारी’
पतालसूर बाबा के प्रकाश सिंह बताते है कि यहां कई सदियों से बाबा का निवास है. पतालसूर बाबा सबकी मन्नत को पूरा करते है. इसके लिए श्रद्धालु बलि का संकल्प करते हैं. कई लोग यहां आकर संकल्प करते है कई लोग अपने घर से भी बाबा को याद करके भी संकल्प करते है. जब उनकी मांगी हुई मन्नत पूरी हो जाती है तब वो यहां आकर बलि देते है. यहां के जल में भी कई चमत्कारिक गुण है. यहां के जल पीने से पेट से जुड़े हुए सभी रोग दूर हो जाते है.
यहां जल लेने आए उत्तर प्रदेश के पंकज यादव बताते है कि वो नेशनल हाईवे 2 में ट्रक चलाने का काम करते है जब भी इस जगह से गुजरते है वो तो यहां का जल लेकर जाते है. यहां से पानी भर के ले जाते है. यहां के जल के चमत्कारिक गुण है जिससे उनके गैस की बिमारी ठीक हो गया है.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 10:48 IST