विशाल झा/ गाजियाबाद: नवरात्रि को लेकर पूरे देश में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 9 दिन तक चलने वाले नवरात्रि अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान शाम के समय कई तरह के कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर आयोजित किए जाते है. इसके साथ ही शाम के समय दुर्गा पंडाल भी लोगों का आकर्षण का केंद्र बनते है. यूपी के गाजियाबाद में इस बार क्रॉसिंग रिपब्लिक का दुर्गा पंडाल चर्चाओं का केंद्र बना है.
दरअसल, यहां दुर्गा पंडाल में विज्ञान और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. माता की भव्य और सुंदर मूर्ति होने के अलावा यहां भारत का गौरव बना चंद्रयान भी देखने को मिल रहा है. इसके अलावा वैज्ञानिकों की जीवन शैली पर लेदर एंड लाइट शो भी बच्चों को आकर्षित कर रहा है. केवल इतना ही नहीं बल्कि स्पेस सूट पहनकर एस्ट्रोनॉट लोगों का स्वागत भी कर रहा है.
बच्चे आस्था के साथ विज्ञान से भी जुड़े
क्रॉसिंग रिपब्लिक बंगाली कल्चरल संगठन के अध्यक्ष अमिताभ घोष से बताया कि लोगों को इस बार यह विशेष दुर्गा पंडाल काफी पसंद आ रहा है. हमारी कोशिश है कि यहां पर आने वाले बच्चे आस्था के साथ विज्ञान से भी जुड़े. इसलिए कई बड़े वैज्ञानिकों की संघर्ष गाथा लेदर एंड लाइट शो के माध्यम से दिखाया जा रहा है जिससे कि बच्चों को प्रेरणा मिले. इस बार की दुर्गा पंडाल की थीम का नाम ‘Moon Calling Earth ‘ का दिया गया है. शाम के समय मां दुर्गा की आरती की जाती है. रोजाना ही सैकड़ो लोग इस अनोखे पंडाल को देखने के लिए पहुंच रहें है.
चंद्रयान-3 की तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल
इस उत्सव में शामिल महिला संगीता घोष ने बताया कि यह चंद्रयान और दुर्गा पंडाल सेल्फी का केंद्र बन रहा है. इस पंडाल मेंविज्ञान और आस्था के संगम के अलावा स्वादिष्ट फूड स्टॉल है जिसमें बंगाली भोजन का स्वाद भी लोगों को चने को मिल रहा है. इसके अलावा कई सारे कल्चरल और डांसिंग के कार्यक्रम है जिनको लेकर मन में काफी उत्सुकता बनी हुई है.
.
Tags: Durga Pooja, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 15:23 IST