आशुतोष तिवारी/ रीवा: प्रत्येक शहर में खाने-पीने की कुछ न कुछ चीजें फेमस जरूर होती है. कई बार खाने पीने की चीजों से ही उस शहर की पहचान होती है. मध्य प्रदेश का रीवा शहर भी अपने अलग खानपान के लिए जाना जाता है. बघेली जायका के अलावा रीवा में कुछ ऐसे स्ट्रीट फूड भी है जो काफी फेमस है. फिर चाहे इसमें चाइनीज या साउथ इंडियन स्ट्रीट फूड हो या फिर मिठाइयों के डिश. रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा के पीछे एक ऐसा भी ठेला लगता है जहां मिलने वाले रबड़ी और गुलाब जामुन के लोग दीवाने है. रबड़ी गुलाब जामुन के अलावा यहां ड्राई फ्रूट गाजर और लौकी का हलवा भी मिलता है. जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
मात्र 10 रुपए में मिलता है रबड़ी गुलाब जामुन
गुप्ता लॉज के पीछे बैजू धर्मशाला के पास रहने वाले रबड़ी गुलाब जामुन के स्टॉल के ऑनर राजेश गुप्ता ने कहा कि रीवा शहर की यह पहली ऐसी जगह है, जहां मात्र 10 रुपए में रबड़ी मलाई के साथ गुलाब जामुन दिया जाता है. वो भी एकदम गरमागरम.यहां के लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. राजेश गुप्ता ने आगे कहा कि वो पहले जयस्तंभ चौक के पास विनायक डेयरी एंड स्वीट्स की दुकान में काम करते थे. उनके मन में ये विचार आया कि क्यों न कुछ अलग किया जाए.और उन्होंने ठेले की शुरुआत कर लोगों को गरमागरम रबड़ी और गुलाब जामुन खिलाना शुरू कर दिया. इस ठेले की शुरुआत किए हुए दो साल हो गए है. लोगों के द्वारा यहां के गुलाब जामुन और रबड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.
लौकी और गाजर का हलवा भी है स्वाद से भरपूर
राजेश गुप्ता ने बताया कि उनके यहां न सिर्फ रबड़ी और गुलाब जामुन मिलता है. बल्कि उनके यहां कपूरकंद यानी लौकी और गाजर का हलवा भी मिलता है. हलवा में ड्राई फ्रूट भी मिलाया जाता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लौकी और गाजर का हलवा बेहद फायदेमंद है. गाजर और लौकी का हलवा 30 रुपए में 100 ग्राम मिलता है तो वहीं रबड़ी 40 रुपए में 100 ग्राम और गुलाब जामुन 280 रुपए किलो यानी 10 रुपए पीस रबड़ी के साथ मिलता है.
.
Tags: Food 18, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 15:40 IST