इस दुकान में अनोखी स्कीम, मात्र इतने रुपये में मिल रहा शादी का सारा सामान, इससे तो भर जाएगा घर

अंजू प्रजापति/रामपुरः शादी का सीजन शुरू हो चुका है. हिंदू परिवारों में कार्तिक एकादशी से ही शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. ऐसे में बढ़ती डिमांड के कारण दहेज का सामान हो या शादी का अन्य सामान. सभी की कीमतों में तेजी आने लगी है.

रामपुर में गरीब परिवार की चिंता कम करने के लिए शाहबाद गेट नोवा हॉस्पिटल के सामने मन्नत फर्नीचर हाउस बड़े कम दामों में शादी का स्पेशल पैकेज दे रहा है. जिसकी मदद से गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाता है. रामपुर में मन्नत फर्नीचर हाउस करीबन पांच सालों से संचालित है. पूरे यूपी में यहां का फर्नीचर डिलीवर किया जाता है. यहां से अब तक कई गरीब कन्याओं के विवाह के लिए फर्नीचर खरीदा जा चुका है.

फर्नीचर हॉउस में ये स्कीम
फर्नीचर हाउस के ऑनर फुरकान के मुताबिक मन्नत फर्नीचर हॉउस में ये स्कीम लॉकडाउन के समय शुरू की थी. उस समय 61 हजार में 31 आईटम दिए जा रहे थे और अब 61 हजार में 45 आईटम दिए जा रहे हैं. जिसमे छोटे से लेकर बड़े तक जरूरत का सभी प्रकार का सामान वीडियोकॉन, गोदरेज, वर्लपूल, हायर, एलजी सब ब्रांड के आइटम मिल रहे हैं. डबल बेड, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, डिनर टेबल, सौफा सेट, फ्रीज़, सिलाई मशीन, बर्तन, वाशिंग मशीन, कूलर, मिक्सी, प्रेस व अन्य कई एटम दिए जाते हैं. यहां 24 घंटे सेवाएं प्रदान की जाती है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक समान की 10 साल की गारंटी भी आपको मिल जाएगी.

Tags: Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *