अभिनव कुमार/दरभंगा.चाय एक ऐसा साथी है जिसके बहाने आप घंटों समय बिता सकते हैं.चाय की दुकान आप को देशभर में हर जगह मिल जाएगा, लेकिन बिहार के दरभंगा में मिलने वाली चाय आप को कहीं नहीं मिलेगा. यहां आप को 10 से 12 किस्म की चाय मिलेगा. इस दुकान नाम स्पॉट कैफे है. यह दुकान दगभंगा के जीएनगंज के पास है.
यहां पर आपको 10 से 12 वैरायटी की चाय मिल जायेगी. सबसे ज्यादा यहां टेस्टी और बिकने वाली चाय में दार्जिलिंग टी और रोज टी का नाम आता है. यहां के ओनर अंकुर चौधरी बताते हैं कि मैं भी खुद चाय लवर हूं. मुझे चाय बहुत पसंद है. जैसा कि हम अगर किसी से मिलना चाहते हैं या किसी के साथ बैठना हो तो चाय से अच्छा साथी कौन है. इसलिए मैंने यह सोचा और 10 से 12 तरह के चाय को मैं यहां स्टार्ट किया हूं.
जैसे की और दार्जिलिंग टी है काफी लोग पसंद कर रहे हैं. यहां तक की ग्रीन टी भी हम यहां देते हैं.
दाम 10 से शुरू, 120 ML का कुल्हड़
अंकुर बताते हैं कि मेरे यहां दाम भी बहुत कम है. यहां कुल्हड़ की साइज भी बड़ा है. 120 ml के कुल्हड़ में चाय दी जाती है. यहां ₹10 से चाय की रेट शुरु है. यह ₹20 तक जाती है. ऐसा नहीं है कि रोज टी या दार्जिलिंग टी हम दे रहे हैं तो उसका दाम बढ़ा कर ले रहे हैं. मेरे यहां स्टूडेंट ज्यादा आते हैं. उन तमाम चीजों को देखते हुए यहां पर प्राइस भी रखा गया है.
यहां पर मिलेंगे यह चाय
कुल्हड़ चाय, दुध पत्ती चाय, इलायची चाय, अदरक चाय, लेमन टी, चॉकलेट चाय, ग्रीन टी, दार्जिलिंग टी, रोज टी, चॉकलेट टी, ब्लैक टी और आइस टी मिलेगी. इन सभी का रेट 10 से लेकर 20 रुपया तक है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Food 18, Local18
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 13:30 IST