इस दिव्यांग महिला नें मधुबनी पेंटिंग के जरिए बनाई पहचान, CM भी कर चुके तारीफ

मनीष कुमार/कटिहार : कहते हैं संघर्ष करने वालों के कदमों में सारा जहां होता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कटिहार के जयप्रकाश नगर की रहने वाली दिव्यांग पिंकी कुमारी ने. दरअसल, पिंकी कुमारी बचपन से ही एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद संघर्ष के बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

पिंकी कुमारी कमाल की आर्टिस्ट हैं और एक से बढ़कर एक मधुबनी पेंटिंग बनाती हैं. इनकी मधुबनी पेंटिंग की चर्चा कटिहार ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों तक होती है. दिव्यांग पिंकी के मधुबनी पेंटिंग की तारीफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर चुके हैं.

दिव्यांग पिंकी कुमारी ने मधुबनी पेंटिंग के जरिए बनाई पहचान
दिव्यांग पिंकी कुमारी ने बताया कि दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों की परवरिश करने के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी को निभाते हुए मधुबनी पेंटिंग करते हैं. जिससे एक अलग पहचान मिली है. पिंकी नें बताया कि मधुबनी पेंटिंग से ही जुड़कर अपना भविष्य बेहतर बनाना चाहती हैं. पिंकी ने बताया कि लगभग 6 वर्षों से मधुबनी पेंटिंग बना रही हैं.

हालांकि कभी भी इस बात का अफसोस नहीं हुआ कि वह पैर से दिव्यांग हैं. हमेशा अपनी मेहनत पर ध्यान दिया और आज मधुबनी पेंटिंग के क्षेत्र में पूरे कटिहार जिला में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. फिलहाल पिंकी कुमारी कटिहार के हृदयगंज स्थित मंदिर की दीवार पर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण एवं मां सीता की तस्वीर मधुबनी पेंटिंग के जरिए बना रही है. जिसकी सराहना मंदिर के पुजारी से लेकर स्थानीय लोग भी कर रहे हैं.

सहयोगी भी पिंकी के कार्यों की करते हैं तारीफ
पिंकी के सहयोगी प्रेरणा कुमारी नें बताया कि पिंकी कुमारी के साथ मिलकर ही मधुबनी पेंटिंग का कार्य कई वर्ष से कर रही हैं. वहीं मंदिर के पुजारी रामानंद झा भी दिव्यांग पिंकी कुमारी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि इस भीषण ठंड में भी जिस तरह से पिंकी नें मेहनत कर पेंटिंग बना रही है, अपने आप में काफी तारीफ की बात है. दिव्यांग पिंकी कुमारी द्वारा किए गए कार्य से बेहद प्रभावित है. कुल मिलाकर कटिहार के रहने वाली दिव्यांग पिंकी मधुबनी पेंटिंग से हीं अपनी एक अलग पहचान बना रही है.

Tags: Bihar News, Katihar news, Local18, Ram Mandir

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *