परमजीत कुमार/देवघर. जब भी सूर्य धनु राशि में गोचर करता है तो खरमास लग जाता है. खरमास के लगते ही जितने तरह के मांगलिक और शुभ कार्य हैं, वह बंद हो जाते हैं, जैसे शादी विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश इत्यादि. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास के समय सूर्य की गति धीमी होती है. इसलिए इस समय कोई भी कार्य करना शुभ नहीं माना जाता. हालांकि धार्मिक कार्य में कोई भी पाबंदी नहीं रहती है. आप पूजा पाठ कर सकते हैं. इसके साथ ही खरमास के दिनों में तांबे के बर्तन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करें. इससे नकारात्मक परिणाम मिल सकता है.आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि कब से शुरू होने वाला है खरमास और किन-किन कार्यों को वर्जित माना जाता है?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि खरमास शुरू होने से पहले कुछ कार्यों को निपटा लेना चाहिए. जैसे शादी विवाह, मुंडन, गृह, प्रवेश इत्यादि नहीं तो फिर आपको एक महीना इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि खरमास के दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होता है. इस साल मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 16 दिसंबर से खरमास शुरू होने वाला है और इसका समापन जब सूर्यदेव मकर राशि मे 14 जनवरी 2024 को प्रवेश करेंगे तब होगा.
.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 09:56 IST