इस दिन से अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: अग्निपथ सेना बल भर्ती हेतु भारत सरकार की योजना है. इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवा अग्निवीर कहलाते हैं. अग्निवीर भर्ती चार वर्षों के लिए रहती है. चार वर्ष उपरान्त 75% अग्निवीर सेना से सेवा मुक्त परन्तु अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों में नियोजन के अवसर पर 25% अग्निवीर को फिर से भारतीय सेना बल में आगे के लिए नियुक्ति कर लिया जाता है.

जांजगीर जिला रोजगार अधिकारी एम आर जायसवाल ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती 2014 को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक चलेगी. इच्छुक युवा 8 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे. यह भर्ती दो चरणों में होगी, प्रथम चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) और द्वितीय चरण में शारीरिक परीक्षण और मापदण्ड भर्ती प्रक्रिया होगी.

1. अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (All Arms)

  • योग्यताः 10 वीं कक्षा 45% अंको के साथ प्रत्येक विषय में 33 अंक प्राप्त किए हो.
  • ग्रेडिंग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में सी ग्रेड और प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड
  • जिन आवेदकों के पास लाईट मोटर व्हीकल (LMV) का ड्राईविंग लायसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर के पद पर प्राथमिकता दी जाएगी.
  • ऊंचाईः 168 सेंटीमीटर होना चाहिए.

2. अग्निवीर टेक्निकल (All Arms)

  • योग्यताः12 वीं कक्षा भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी के साथ 50% अंको में उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण जिसमें NIOS और संबंधित फिल्ड में न्यूनतम एक साल का ITI Course NSQF level 4 या अधिक होना अनिवार्य है. 10 वीं/ मैट्रिक परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में 40 प्रतिशत अंक के साथ 2 वर्षों के साथ मान्यता प्राप्त आई.टी.आई से तकनीकी प्रशिक्षण और से 2/3 साल का डिप्लोमा जिसमें पॉलिटेक्निक शामिल होना चाहिए.
  • ऊंचाईः 167 सेंटीमीटर होना चाहिए

3. अग्निवीर क्लर्क / अग्निवीर स्टोर कीपर तकनीकी

  • योग्यताः इंटरमीडियट परीक्षा किसी भी विषय (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में इसके अतिरिक्त 50 प्रतिशत अंक अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/बुक किपिंग में प्राप्त करना 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • ऊंचाईः 162 सेंटीमीटर होना चाहिए.

4. अग्निवीर ट्रेडसमेन(ऑल आर्म्स)

  • योग्यताः 10 वीं कक्षा पासहोना चाहिए साथ ही प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अनिवार्य है.
  • ऊंचाईः 168 सेंटीमीटर होना चाहिए

5. अग्निवीर ट्रेडसमेन (ऑल आर्म्स)

  • योग्यताः 08 वीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अनिवार्य है.
  • ऊंचाईः 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए

6. अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला) मिलिट्री पुलिस

  • योग्यताः 10 वीं/मैट्रिक परीक्षा 45 प्रतिशत अंको के साथ पास और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत होना चाहिए, ग्रेडिंग सिस्टम होने पर डी ग्रेड प्रत्येक विषय में सी 2 ग्रेड के साथ 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • ऊंचाईः 167 सेंटीमीटर होना चाहिए

सभी पदों के लिए मापदंड

  • आयुःदिनांक 31.10.2024 को 17½ वर्ष से 21 वर्ष तक होना चाहिए.
  • वजनः 50 किलोग्राम
  • सीनाः 77 सेंटीमीटर + (05 सेंटीमीटर फुलाने पर)

शारीरिक दक्षता परीक्षा
1. दौड़ 1.6 किलोमीटर को 5 मिनट 30 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड तक.
2. बीम पुल अप
3. 9 फीट गड्ढा में कूदना अनिवार्य है.
4. बैलेंसिंग बीम में चलना अनिवार्य है

Tags: Agniveer, Chhattisagrh news, Government job, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *