शुभम मरमट/उज्जैन. हिन्दू शास्त्र के अनुसार, पीपल में कई देवी देवताओं का वास होता है.अपने जीवनकाल में आपने कभी ना कभी पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाया होगा. पीपल से सनातन संस्कृति का एक अनूठा रिश्ता बना हुआ है. सनातन धर्म में प्रकृति के ऐसे कई पेड़-पौधे, नदियां और पर्वत हैं जिन्हें धर्म से जोड़ा गया है और पवित्र माना गया है. इन्हीं में से एक है पीपल का वृक्ष, जिसे कभी प्रेत-आत्माओं का तो कभी शनि ग्रह, हनुमान जी, श्री हरि विष्णु और महादेव शिव का निवास माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रविवार को भूल से भी पीपल को स्पर्श या जल नहीं चढ़ाना चाहिए. इससे दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.
रविवार को पीपल में जल देने से आती है दरिद्रता
भगवान विष्णु ने लक्ष्मी की बहन दरिद्रा को सप्ताह में मात्र एक दिन रविवार को पीपल में निवास करने की अनुमति दी है. दरिद्रा ने भगवान विष्णु को कहा था कि मेरा कोई स्मरण नहीं करता है. मैं भी लोगों के पास जाना चाहती हूं. तब विष्णु ने दरिद्रा को रविवार को दिन भर पीपल में निवास करने को कहा था. इसलिए अगर आप रविवार को पीपल में जल देते हैं तो आपके घर में दरिद्रा आ जायेगी. और हर काम में निराशा हाथ लगेगी. इससे बचने के लिए आप कभी भी पीपल में रविवार को जल नहीं दीजिए.
पीपल की जड़ में दीपक प्रज्जवलित करने से आती है समृद्धि
जबकि पीपल की जड़ में सरसो का दीपक प्रज्जवलित करने से घर से दरिद्रा चली जाती है और कई ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से शनिवार बहुत ही विशेष दिन माना जाता है. इस दिन ग्रह दोष दूर करने के लिए, शनि की साढ़ेसाती से उत्पन्न समस्या को दूर करने के लिए कई विशेष उपाय किए जाते हैं.
ऐसे करें पीपल के पत्तों का इस्तेमाल
पीपल के पत्तों का उपाय करने के लिए गुरुवार के दिन एक पीपल के पत्ते को गंगाजल से साफ करें. उस पर पीले चंदन से ॐ श्रीं हीं श्रीं नम: लिखें और इस पत्ते के ऊपर एक चांदी का सिक्का रखकर अपनी तिजोरी में रखें. अगर आपके पास चांदी का सिक्का नहीं है तो आप पीपल के पत्ते पर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः लिखें और घर के किसी भी पवित्र स्थान पर इसे रख दें. पता सूख जाने के बाद उसे नदी में विसर्जित कर दें. इससे भगवान कई कृपा बरसती है व सुख समृद्धि आती है.
.
Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Ujjain Mahakal, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 09:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.