इस दिग्गज नेता को छोड़ने 5 km दूर आए नीतीश कुमार, आंख दिखाने वाले हुए सावधान!

बिहार की राजनितिक खबरें हमेशा से देशभर में लोगों का ध्यान खींचती रहती है. यहां कब दोस्त दुश्मन बन जाए और कब कट्टर दुश्मन लोगों के बेस्ट फ्रेंड बन जाते हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता. बिहार में भी हर राजनितिक पार्टी 2024 के चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. इस बीच जैसे ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, सियासी दांव-पेंच की खबरें फिर से आग पकड़ने लगी. हाल ही में नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाक़ात कर सरगर्मी तेज कर दी है.

ललन सिंह के जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और फिर नीतीश कुमार के इस पद पर काबिज होने के बाद ये मुलाक़ात लोगों को कंफ्यूज कर रही है. जब राजीव रंजन, जिन्हें ललन सिंह के नाम से भी जाना जाता है, ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, तब ये कहा जा रहा था कि उनसे ऐसा करवाया गया है. इसके तुरंत बाद ही नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद संभाल लिया था. लेकिन अब जब नीतीश कुमार और ललन सिंह ने मुलाक़ात की, तो लोगों की दिलचस्पी इस मुलाक़ात में बढ़ गई है.

घर तक आए छोड़ने
सबसे पहले इस मुलाकत के बारे में जान ले. रात को ललन सिंह सीएम आवास गए. वहां उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकत की. लेकिन इनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई है कि बाद में खुद सीएम ललन सिंह को उनके घर बुद्धा कॉलोनी तक छोड़ने आए. अगर सीएम अपने आवास से करीब पांच किलोमीटर दूर तक ललन सिंह को ड्राप करने जा रहे हैं तो दोस्ती यूं ही नहीं हो सकती. इसके पीछे की वजह कई राजनितिक पार्टियों को चिंतित जरूर कर रही है.

हो सकती है ये वजह
जबसे इस मुलाक़ात का वीडियो सामने आया है, तब से कई कयास लगाए जा रहे हैं. जहां पहले कई लोग ये कह रहे थे कि ललन सिंह जेडीयू को तोड़ने वाले हैं और कई विधायकों की मुलाक़ात राजद के नेताओं से करवा रहे हैं, वहीं अब इस मीटिंग के बाद इनपर विराम लग गया है. नीतीश कुमार ने जबसे जेडीयू की कमान को अपने हाथ में लिया है, तब से इंडिया गठबंधन में पार्टी का महत्व बढ़ गया है. कांग्रेस भी नीतीश कुमार की तारीफ के कसीदे पढ़ने लगी है. यानी ललन सिंह के साथ इस दोस्ताने मुलाक़ात के पीछे इंडिया गठबंधन में जेडीयू की ताकत दिखाने की कोशिश की गई है. ये बताने की कोशिश है कि पार्टी के अंदर कोई खींचतान नहीं है और वो मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इसे नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है.

Tags: Bihar News, JDU news, JDU nitish kumar, Lok Sabha Election 2024

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *