इस दाल में विटामिन का भंडार… इसमें आदिवासियों की सेहत का राज, शुगर, कब्ज के लिए भी रामबाण!

शिखा श्रेया/रांची. दाल तो आपने कई तरह की खाई होंगी, लेकिन आज हम को एक ऐसी दाल के बारे में बताने वाले हैं जो सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि सेहत का खजाना भी है. इस दाल को खासकर झारखंड में अधिक खाया जाता है. इस खास दाल का नाम कुर्थी है. कुर्थी की खेती आमतौर पर झारखंड में काफी होती है और यहां की आदिवासी महिलाएं इसका सेवन अधिक करती हैं.

कुलथी दाल बेचने वाली सरिता देवी बताती हैं कि यह दाल जितनी सेहत के लिए फायदेमंद है, उससे अधिक खाने में स्वादिष्ट है. आप कोई भी दाल खाकर देख लीजिए स्वाद में इस दाल को टक्कर नहीं दे पाएगी. इस दाल को बनाने का तरीका भी अलग होता है. यह जब बन जाती है तो उसकी खुशबू दूर-दूर तक फैल जाती है. दूर से ही लोग समझ लेते हैं कि कुलथी दाल पककर तैयार है. यह दाल 80 रुपये किलो है.

ऐसे बनती हैं कुलथी दाल
सरिता देवी बताती हैं कि सबसे पहले इस दाल को अच्छे से धो लिया जाता है. फिर कुकर में डालकर नमक, जीरा, अदरक, लहसुन का पेस्ट और दो-तीन गोटा टमाटर डाल दिया जाता है. फिर एक चम्मच देसी घी डालकर कम से कम 4 से 5 सीटी लगाना होती है. जब दाल पक जाएगा तो आप देखेंगे कि टमाटर भी पूरी तरह गल गया है और उसका स्वाद भी गजब का आता है. इसे कहते हैं टमाटर वाली कुलथी दाल.

इस दाल के गजब फायदे
ये दाल सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट नहीं है, बल्कि इसके फायदे भी अनेक हैं. रांची के टैगोर हिल स्थित आरोग्य क्लिनिक के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. वीके पांडे (बीएएमएस, अनुभव 25 साल) ने बताया कि कुलथी दाल में कई पौष्टिक गुण पाए जाते हैं. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. खासकर इसमें प्रोटीन उच्च मात्रा में होता है, जो शरीर में नई कोशिकाओं को बनाने का काम करता है. साथी इसमें फाइबर उच्च मात्रा में होता है, जो कब्ज जैसी चीज को जड़ से ठीक करने में सक्षम है.

डायबिटीज वालों के लिए रामबाण!
आगे बताया कि इसके अलावा इस दाल में जिंक, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन B16 जैसे जरूरी विटामिन होते हैं. साथ ही, यह आपकी बॉडी में मौजूद शुगर को कम करने का काम करती है. यही कारण है कि इस दाल को खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों को खाने की सलाह दी जाती है. साथ ही, यह वजन घटाने में भी कारगर है, क्योंकि इसमें कैलोरी काफी कम मात्रा में पाई जाती है.

Tags: Health benefit, Local18, Ranchi news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *