इस तीज ट्राई करें रेशम के धागे से बनी चूड़ियां, घर बैठे भी कर सकती हैं ऑर्डर

शिखा श्रेया/रांची. तीज आने में बस 2 दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में अगर आपने कपड़ों की शॉपिंग कर ली है, लेकिन उसके साथ मैचिंग व यूनिक चूड़ियों की तलाश कर रही हैं तो आपकी तलाश यह आर्टिकल पढ़कर पूरी हो जाएगी. दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में जलसा मेला चल रहा है. जहां पर आपको रेशम के धागों से बनी खूबसूरत कुंदन जड़ी चूड़ियां मिल जाएंगी.

स्नेहिल ने रेशम की चूड़ियों का स्टॉल लगाया है. उन्होंने बताया कि रेशम की चूड़ियां बनाने में 2 से 3 दिन का वक्त लगता है. यह दिखने में भी काफी यूनिक हैं, आपको अमूमन रेशम की चूड़ियां काफी कम ही देखने को मिलेगी. इसे रेशम के धागे से बनाया जाता है और रेशम के धागे के ऊपर खूबसूरत कुंदन व एडी डायमंड का काम किया जाता है.

घर पर महिलाओं द्वारा तैयार की जाती है रेशम की चूड़ियां
 स्नेहिल बताती हैं कि हमारे घरों में गांव की महिलाओं द्वारा रेशम की चूड़ियां तैयार की जाती हैं. यह महिलाएं एक सेट चूड़ियां दो दिन में बनाकर तैयार करती हैं. चूड़ियां बनाते समय रेशम के धागों को बहुत बारीकी से प्लास्टिक की चूड़ी पर लपेटा जाता है. इसमें काफी बारीकी से काम होता है, ताकि एक भी धागा साड़ी में या किसी और चीज में फंसकर बाहर न निकले. तीज को देखते हुए हमारे पास कई तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं. जैसे कई बार रेशम के धागों से ही सौभाग्यवती भव जैसे मंत्र लिखे जाते हैं. तो कई बार पति-पत्नी के नाम लिखे होते हैं या फिर लोग अपने मन मुताबिक भी कस्टमाइज करते हैं. जैसे अपने पति की फोटो इन चूड़ियों में महिलाओं द्वारा लगवाई जाती है.

ये है इन चूड़ियों की कीमत
स्नेहिल ने बताया कि यह चूड़ियां काफी टिकाऊ है, क्योंकि एक तो यह प्लास्टिक की हैं, जिससे यह गिरेंगी भी तो टूटेंगी नहीं और आप चाहे तो इन चूड़ियों को धो भी सकते हैं. धागे काफी हाई क्वालिटी के हैं. यह आसानी से खराब होने वाले नहीं है. दाम की बात करें तो इन रेशम चूड़ियों की कीमत 200 से शुरू होकर 3000 रुपए तक गई है. आप भी इस रेशम के धागे से बने चूड़ियां ट्राई करना चाहती हैं तो आ जाइए रांची अग्रसेन भवन में चल रहे जलसा मेले में, जो 16 सितंबर तक चलने वाला है. आप इस नंबर पर 7903974930 संपर्क करके व्हाट्सएप के जरिए घर बैठे ऑर्डर भी कर सकते हैं.

Tags: Hartalika Teej, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *