इस ट्रिक से आपको गणित विषय में मिलेंगे 100 में 100 अंक, टॉपर लिस्ट में होगा आपका नाम

अर्पित बड़कुल / दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. जिले में कुछ ऐसे भी छात्र मौजूद हैं जिन्होंने गणित जैसे कठिन विषय में 100/100 अंक अर्जित करके लोगों को आश्चर्य किया है. कुछ ऐसे ही विद्यार्थियों से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. जिन्होंने न केवल 100/100 अंक अर्जित किया बल्कि दूसरों के लिए भी शिक्षा के नए-नए संदेश दे रहे हैं. आज Local 18 से खास बातचीत के दौरान तेंदूखेड़ा नगर के वार्ड नं 1 के रहने वाले अनमोल सोनी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2013-14 में 10वी पास की थी. तब एमपी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता था. अब के मुकाबले तब पेपर भी कठिन आते है. उस दौर में मैंने जिलेभर में एकलौता ऐसा था जिसने गणित में 100/100 अंक हासिल किया था.

मैथ्स की तैयारी के लिए प्रैक्टिस ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. जितनी ज्यादा प्रैक्टिस की जाएगी, उतना ही फायदा होगा. इतना ही नहीं पुराने साल के जो प्रश्न पत्र मिले उन्हें हल करो. उन सभी को निर्धारित समय के अनुसार प्रैक्टिस करना शुरू कर दें. इसके अलावा अपने कमरे में फॉर्मूले से संबंधित विभिन्न चार्ट पेपर लगा लें. इतना ही नहीं टीचर्स जो कॉन्सेप्ट आपको समझाते हैं वो एकदम क्लियर होना चाहिए तभी आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे.

अपना लीजिए ये पैटर्न मिलेगे फुल मार्क्स
गणित के शिक्षक श्रीपाल यादव ने बताया कि पहले MP बोर्ड पैटर्न था अब एनसीआरटी सिल्वर्स लागू है.जिस कारण कॉसेप्ट क्लियर होना जरूरी है.अब तो प्रश्न पूछे जाते हैं.वो पुस्तक के अंदर से पूछे जाते हैं.जिस कारण आपको समझकर पढ़ना होगा.ताकि कॉसेप्ट एकदम क्लियर रहे.यदि आप परम्परागत प्रणाली के हिसाब से चलेंगे तो आप अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे.क्योंकि आप सीमित प्रश्नों तक ही पहुंच पाएंगे. यदि आप समझ कर पढ़ रहे हैं. तो जितना चाहे उतना स्कोर कर सकते हैं. इसके अलावा वर्तमान समय में विद्यार्थियों को अवकलन, समाकलन में समस्या होती है. जिसके कांसेप्ट को समझना कठिन है.यदि छात्र उस कांसेप्ट को आसानी से समझ लेते हैं.तो उन्हें दूर-दूर तक समस्या नहीं होगी.

Tags: Education, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *