लखेश्वर यादव/जांजगीर-चांपा: जांजगीर-नायला जिला के मुख्यालय में एक भव्य इको-फ्रेंडली पंडाल में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष का आयोजन भी उत्सव के लिए खास हो रहा है. इस बार का विशेष आकर्षण है, जहां श्री गणेश जी के रूप में दगड़ू सेठ का विगत अवतरण दर्शाया जाएगा. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश उत्सव की शुरुआत होगी. जांजगीर-नायला में श्री दगड़ू सेठ सेवा समिति द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें हंस पर सवार करते हुए श्री गणेश जी का प्रतिमा स्थापित होगा, जो दर्शकों के लिए दृश्यभ्रम का स्रोत बनेगा.
यह पंडाल विशेष रूप से इस आयोजन के लिए तैयार किया गया है, जिसकी ऊँचाई 40 फीट है और चौड़ाई 60 फीट है. इसे बनाने के लिए 12 कारीगर विशेषज्ञों को कोलकाता से बुलाया गया है, जो पिछले एक महीने से दिन-रात काम में व्यस्त हैं.
पंडाल, लाइटिंग से होगा जगमग
इस साल, दगड़ू शेठ का स्वर्ण महल हीरों और स्वर्ण आभूषणों से सजेगा, और पंडाल की पीठ पर मुंबई की लाइटिंग और कोलकाता के फूलों से सजावट के साथ हंस का प्रदर्शन किया जा रहा है, जो एक विशेष आकर्षण होगा. साथ ही, सोशल मीडिया पर #dagdusethjanjgirnaila के हैशटैग के तहत श्री दगड़ू शेठ जी के साथ या पंडाल की तस्वीरें साझा करने वाले प्रतिभागियों को 30 सितंबर 2023 को आकर्षण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
.
Tags: Chhattisagrh news, Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 20:43 IST