आदित्य आनंद/गोड्डा. झारखंड के इस शहर में कई ऐसी जगह हैं, जहां आपको समुद्र के किनारे वाला एहसास और आनंद मिलेगा. गोड्डा के महागामा के बड़ा सिमड़ा को मिनी गोवा कहा जाता है. बीच के नाम से प्रसिद्ध इस जगह पर अक्सर लोग अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर पार्टी करने पहुंचते हैं. यहां एक बड़ा तालाब उसका नीला पानी रेत और आसपास पहाड़ समुद्र किनारे का एहसास कराते हैं.
यह जगह गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र बड़ा सिमड़ा में मौजूद है. जहां एकल कोयला खदान के समीप बने इस बड़े से तालाब का सुंदर दृश्य लोगों को काफ़ी मोहित करता है. बता दें कि इस तालाब को वर्षों पहले कोयला खनन के दौरान खोदा गया था. इसके बाद इस तालाब को भर दिया गया. यहां गहराई अधिक होने से इस तालाब में स्नान करने पर रोक है. लेकिन, आसपास सुंदर दृश्य को देखने के लिए लोग यहां जिले भर से पहुंचते हैं.
वन भोज के लिए बेस्ट जगह
बड़ा सिमड़ा के स्थानीय निवासी समाजसेवी सुदामा सिंह ने बताया कि नए साल में वन भोज व पिकनिक मनाने के लिए यह जगह काफी खूबसूरत है. जहां लोग अपने दोस्तों के साथ जाकर नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं. साथ ही यहां किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.
यहां ऐसे पहुंचें
मिनी गोवा बीच पहुंचने के लिए आपको पहले गोड्डा से मोहानपुर आना होगा. इसके बाद मोहनपुर से सीधे ललमटिया ECL कोयला खदान के रास्ते आपको बड़ा सिमड़ा के हटिया चौक के समीप पहुंचना होगा. जहां से पूर्व दिशा की ओर तकरीबन 500 मीटर की दूरी तय कर आप इस खूबसूरत जगह पर पहुंच सकते हैं.
गूगल मैप लोकेशन: https://maps.app.goo.gl/ndQ3vkrJA1dWeUg86
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18, New year
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 20:00 IST