इस जगह मिलेंगी कॉफी की इतनी वैरायटी कि हो जाएंगे कंफ्यूज, स्नैक्स का भी…

सौरभ तिवारी/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में फास्ट फूड सेंटर और कैफे का चलन जोरों पर है. जहां पर शहरवासी अलग-अलग तरह के फूड का भरपूर लुत्फ भी उठा रहे हैं. एक ऐसा ही कैफे का MOC यानी More Over Coffee है. जहां पर छत्तीसगढ़ के लोग इन दिनों धूम मचाए हुए हैं. राज्य की राजधानी रायपुर और भिलाई शहर के बाद अब बिलासपुर शहर के लोग MOC के टेस्टी खाना और परफेक्ट कॉपी के साथ यहां मिलने वाले एक फेमस डिशेज का मजा लें रहे हैं.

बिलासपुर में बिहार मुख्य मार्ग पर आर के ओझा टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर यह कैफे है. जहां पर आपको एक से बढ़ एक फेमस डिश मिल जाएंगी, जो कि आपको बहुत पसंद आएंगी. यहां की सबसे खास बात यह है कि काफी एस्थेटिक है. जहां पर इंटीरियर और यहां बैठने का माहौल काफी अच्छा लगेगा.

जानें डिशेज की कीमत
इस कैफे में मिलने वाली कॉफी ‘मोर ऑवर कॉफी’ सबसे फेमस मानी जाती है. यहां पर आपको फ्रैप से लेकर एरोमैक, कोल्ड और हॉट कॉफी की बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी. जिसकी कीमत की बात करें तो 79 रुपए से शुरू होकर 199 रुपए तक है. यहां पर डिशेज के बात करें तो 119 रुपए में स्नैक्स से लेकर 399 रुपए तक में प्लैटर और सिजलर आइटम मिल जाएंगे.

इतने वैरायटी की मिलेंगी डिशेज
यहां स्नैक्स और मील्स में आपको सैंडविच, मैगी, पास्ता, पिज़्ज़ा, सिज़लर, कॉन्टिनेंटल भोजन, इतालवी भोजन, चीनी भोजन, क्रोइसैन, टैकोस और अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट फास्ट फूड मिल जाएंगे. जितना अच्छा यह कैफे है, इसका दाम उसके हिसाब से काफी वाजिब है. यहां आप आराम से अपने दोस्तों, परिवार या ऑफिस वर्कर्स के साथ जाकर कुछ अच्छा फन और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Food, Food 18, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *