बुंदेलखंड की पावन धरा को प्राचीन धरोहर की खान माना जाता है. यहां आज भी राजा-महाराजाओं के समय के प्राचीन किले, मंदिर, गढ़ियां, झरने और तालाब मौजूद हैं. इन्हीं प्राचीन मंदिरों में से एक मंदिर दमोह की नोहटा उपतहसील के बनवार गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर मुआर गांव में है. (रिपोर्ट-अर्पित बड़कुल/दमोह)
Source link