इस घटना ने बदल दी जिंदगी! अब मुफ्त में बच्चों को दे रहे हैं शिक्षा, जानें कौन हैं अविनाश यादव?

जितेन्द्र कुमार झा/लखीसराय. हम सभी जानते हैं कि गुरु की रोशनी से ही शिष्य का भविष्य संवरता है. गुरु ईश्वर की अनुपम कृति है. गुरु दिशा और दशा दोनों में परिवर्तन लाकर शिष्य के शिखर तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. कुछ ऐसा ही कार्य लखीसराय जिला के किऊल स्थित वृंदावन के युवा अविनाश यादव कर रहे हैं, जो अपने ज्ञान के प्रकाश से सैकड़ों बच्चे के भविष्य को निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से संवार चुके हैं. पिछले 8 वर्षों से लखीसराय के गरीब, नि:सहाय और अन्य वर्ग से आने वाले बच्चों को एस कुमारी ज्ञानस्थली विद्यालय के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.

अविनाश यादव ने बताया कि जब समाज के गरीब शोषित, वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के अभाव में दर-दर की ठोकरें खाते देखा तो मन में पीड़ा हुई और इस विद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया और सबसे पीड़ादायक बात उन्होंने यह बताया कि कुछ वर्ष पूर्व अचानक बहन की तबीयत खराब हुई और आनन-फानन में गांव के डॉक्टर के पास भर्ती करवाया, लेकिन बेहतर इलाज के अभाव में बहन को खो दिया. इस घटना के बाद यह प्रण लिया कि अपने क्षेत्र के एक भी बच्चों को अशिक्षित रहने नहीं दूंगा और तभी से शिक्षा का अलख जगा कर सैकड़ों बच्चों की जिंदगी संवार चुके हैं.

8 वर्षों से बच्चों को दे रहे हैं निःशुल्क शिक्षा
अविनाश यादव ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से वह क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. अभी फिलहाल यहां 200 से अधिक बच्चों को अलग-अलग कक्षाओं में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को इस प्रकार से शिक्षित किया है कि वह स्वयं पढ़ने के साथ-साथ बच्चों को भी पढ़ाने का कार्य करती है. साथ हीं इस विद्यालय की सबसे खास बात यह है कि यहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार भरने का भी काम किया जाता है.

.

FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 14:58 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *