इस ग्रह दोष की वजह से होता है ब्रेकअप और डिप्रेशन,ज्योतिषी से जानें सब

 शिखा श्रेया/रांची. आज के जमाने में ब्रेकअप युवाओं के बीच आम हो चुका है. ब्रेकअप हो तो जाता है, लेकिन इसके बाद कई बार युवा डिप्रेशन में चले जाते हैं. तो वहीं कई बार आत्महत्या तक करने से पीछे नहीं हटते है. आखिरी ब्रेकअप होता क्यों है?. इन ब्रेकअप और डिप्रेशन से कैसे बचा जा सकता है. इन सारी चीजों का संबंध सीधा आपकी कुंडली भाव के ग्रहों से है.

झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी रोड स्थित अग्रवाल रतन के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे जो रांची यूनिवर्सिटी से एस्ट्रोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं.उन्होंने लोकेल 18 से कहा कि प्यार मोहब्बत सीधा आपकी कुंडली के पांचवे भाव से संचालित होता है. पांचवा भाव व्यक्ति को प्रेम में डालता है.वहीं, ब्रेकअप चौथे भाव से होता है.

क्यों होता है ब्रेकअप
संतोष कुमार चौबे ने आगे कहा कि ब्रेकअप तब होता है जब आपका चौथा भाव कमजोर होता है. जब चौथे भाव की अंतर्दशा आती है, तब व्यक्ति की ब्रेकअप होने की संभावना शत प्रतिशत बढ़ जाती है. ऐसे में जो बहुत इमोशनल व्यक्ति होता है. वह डिप्रेशन में भी चला जाता है. ऐसे में इससे बचने के कुछ उपाय भी है, जिससे लोग डिप्रेशन जैसी चीजों से बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि व्यक्ति चाहे तो ब्रेकअप से आसानी से बच सकते हैं.अगर वह अपनी कुंडली को पहले ज्योतिष आचार्य से दिखा ले तो आसानी से पता लगाया जा सकता है कि वह व्यक्ति कोई गलत इंसान के प्यार में पड़ा है. वही कुंडली देखकर हम पांचवा भाव को मजबूत करने का भी काम करते हैं. दरअसल, पांचवा भाव प्रेम के साथ-साथ मस्तिष्क का भी होता है तो अगर आप मेंटली स्ट्रांग होंगे तो डिप्रेशन जैसी चीज आपको छू नहीं पाएगी.

ये है उपाय
संतोष कुमार चौबे ने आगे बताया कि ब्रेकअप से निकलने के लिए जब हम कुंडली का विश्लेषण करते हैं, तब पांचवा भाव मजबूत करने के लिए उसे व्यक्ति को बीच मंत्र और स्वामी को मजबूत करने के लिए कुछ पूजा पाठ की विधि बताते हैं. यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है. कोई एक फार्मूला सब पर लागू नहीं होता है. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर इस बीजमंत्र का जाप करने से और एक खास रत्न धारण करने से व्यक्ति आसानी से ब्रेकअप जैसी चीजों से निकल सकता है. ब्रेकअप और प्यार से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप ज्योतिष आचार्य से इस नंबर 62004 03916 पर संपर्क कर सकते.

(नोट- यह खबर ज्योतिष आचार्य द्वारा बातचीत कर लिखी गई है.इसका लोकेल 18 पुष्टि नहीं करता.)

Tags: Astrology, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *