इस गेहूं की करें बुवाई, पैदावार होगी बंपर, बीज पर मिली रही 50% सब्सिडी; यहां से करें खरीदारी

अभिनव कुमार/दरभंगा. रवि का सीजन है और किसान अपनी फसलों की बुवाई में लगे हुए हैं. खासकर अभी गेहूं की बुवाई किसान काफी तेजी से कर रहे हैं. ऐसे में गेहूं का बीज मार्केट में थोड़ा महंगा बिक रहा है. अगर अनुदानित दर पर आपको इसका बीज चाहिए तो अपने नजदीकी प्रखंड कृषि कार्यालय से ले सकते हैं. यह न सिर्फ सस्‍ता है बल्कि अच्छी किस्म का भी है.

हनुमान नगर प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार ने बताया कि अपने नजदीकी ब्लॉक में अगर आप प्रखंड कृषि कार्यालय जाते हैं, तो वहां आपको अनुदानित दाम पर यह गेहूं का उन्नत और प्रमाणित बीज मिलेगा. फिलहाल जिले में डीबीडब्ल्यू 187 गेहूं की किस्म किसानों को दी जा रही है. किसान अपने नजदीकी प्रखंड कृषि कार्यालय पर जाकर बीज ले सकते हैं. बस इसके लिए आपको साथ में किसान रजिस्ट्रेशन और अपना मोबाइल लाना होगा.

मार्केट से इतने कम कीमत मिलेगा बीज
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले की जो मिट्टी हैं उसके लिए डीबीडब्ल्यू 187 गेहूं की बीज उन्नत किस्म की होगी. हालांकि यहां के किसान 2967 किस्म की बीज ज्यादातर उपयोग करते हैं, लेकिन 187 नई वैरायटी है और इसमें ज्यादा पैदावार होगी. वहीं, मार्केट में इसका दाम 42 रुपये प्रति किलो है. अगर आप अनुदानित दम पर लेते हैं ब्लॉक से तो 22 रुपये प्रति किलो पड़ता है. एक बैग की कीमत 880 रुपया है. करीब 50 फीसदी सब्सिडी मिल रही है. साथ ही बताया कि इस गेहूं की बुवाई से 22 दिन के बाद इसमें पहला पटवन करना चाहिए . यह गेहूं 120 दिनों में तैयार हो जाता है.

.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 14:15 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *