इस गांव में हर रविवार उपहार में मिलती है किताबें, नोट कर लें ये पता, VIDEO

नीरज कुमार/ बेगूसराय: शिक्षा का महत्व आज शहर ही नहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में भी तेजी बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में बच्चे अग्रिम शिक्षा हासिल करने के लिए बड़े शहरों में आ रहे हैं. कभी जिन गावों के इलाकों को अज्ञानता का प्रतीक माना जाता था, वहां के बच्चे आज अपनी शैक्षणिक योग्यता से देश-दुनिया में अपना लोहा मनवा रहे हैं . लेकिन 5G के जमाने में लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आजकल प्राइवेट विद्यालय तो छोड़िए सरकारी विद्यालय के बच्चों को व्हाट्सएप और ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाया जाने लगा है.

जिसके चलते बच्चे अक्सर पढ़ाई के बदले सोशल मीडिया का शिकार होते जा रहे हैं. ऐसे में इन समस्याओं से निपटने का जुगाड़ बिहार के बेगूसराय जिला स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम से मशहूर इलाका बीहट में निकाला है. यहां बच्चों को किताबों से जोड़ने और साहित्य के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त में किताबें दी जा रही है.

हर रविवार यहां मुफ्त में मिलती है किताबें
बेगूसराय जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के गांव में समाज के हर वर्ग के लोगों को मुफ्त में किताबें उपलब्ध कराई जाती है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट के गेट पर हर रविवार एक पुस्तक मेला लगता है. यहां आप आकर अपनी पसंद की पुस्तक चूज कर सकते हैं. यहां मौजूद शिक्षाविद आपको पुस्तक मुफ्त में भेंट करेंगे. शिक्षाविद संजय कुमार ने बताया कि लोगों का उद्देश्य बच्चों को सोशल मीडिया से दूर ले जाकर किताबों की ओर रुझान बढ़ाना है.

यहां बेगूसराय जिला के 70 लेखक के अलावा बिहार के सभी लेखकों की किताबें स्टॉल पर मौजूद रहता है. प्रत्येक रविवार को यहां लगने वाला मुफ्त का पुस्तक मेला स्थानीय लोगों के सहयोग से जरूरतमंदों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां किसी भी कार्यक्रम में गुलदस्ते के बदले पुस्तक भेंट की जाती है.

मुफ्त पुस्तक लेने के लिए नोट कर लें ये पता
बेगूसराय जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय बिहट है. वहीं बरौनी जंक्शन से 3 किलोमीटर की दूरी पर एनएच-28 के किनारे मध्य विद्यालय बिहट अवस्थित है. यहां प्रत्येक रविवार की दोपहर से देर शाम तक पुस्तक मेला लगता है. यहां से आप मनपसंद पुस्तकें पढ़ने के लिए प्राप्त कर सकते हैं

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *