कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक ऐसा गांव ऐसा भी है जहां शराब को लेकर कई कड़े निर्णय लिए गए हैं. गांव में पूरी तरह से शराबबंदी की गई है. गांव में शराब पीकर आकर हुल्लड़ मचाने, शराब बेचने, धार्मिक कार्यक्रम में शराब पीने, शादी, जन्मोत्सव में शराब पीने और पीलाने में पाबंदी लगाई गई है. गांव के बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और पंचायत ने एक साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अर्थदंड के साथ सामाजिक दूरी और गांव से जुड़े सुख सुविधा से वंचित करने की बात कही गई है.
जिले के बोड़ला विकासखंड के अंतर्गत यह गांव है भरेली. यहां के ग्रामीणों की अभिनव पहल सामने आई है, जिन्होंने गांव के युवा वर्ग को शराब के नशे में धुत होते और बर्बाद होते देख खुद से आगे आकर निर्णय लिया है. इस पंचायत के सरपंच भी साथ है, जो गांव में बिगड़ते माहौल को देखते हुए कठिन निर्णय लिए हैं.
शराब पीने पर लगता है जुर्माना
ग्रामीण युवकों ने गांव के बुजुर्गो व पंचायत के माध्यम से लिए गए निर्णय की कॉपी पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, कलेक्टर को दी है. इसे लेकर पुलिस विभाग ने कहा कि ग्रामीणों की ये पहल सराहनीय है. अवैध रूप से शराब बेचे जाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही कहीं भी अवैध शराब बेचने की जानकारी होती है तो पुलिस को दें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: CG News, Kawardha news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 17:34 IST