इस गांव में मुस्लिमों ने खुद उतारा मस्जिद से लाउड स्पीकर, पुलिस ने किया स्वागत

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सुखद तस्वीर सामने आई है. यहां के सिरसोद गांव में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश को खुद धर्म गुरुओं ने पूरा किया. सीएम यादव ने हाल ही में निर्देश दिए थे कि कहीं भी लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा. इसके बाद सिरसोद गांव में धर्म गुरुओं ने खुद ही धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाए. उनके इस कदम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने धर्म गुरुओं का फूल मालाओं से सम्मान और स्वागत किया. इस मौके पर गांव के लोगों ने भी उनके सम्मान में तालियां बजाईं. दूसरी ओर, एक शिव मंदिर पर लगा लाउड स्पीकर भी धर्म गुरुओं ने खुद हटाया

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के बाद ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी के साथ धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में यह चर्चा भी की गई कि अब केवल प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर ही लाउड स्पीकर लगाए जा सकेंगे. इस बैठक के बाद फिर थाना हस्तिनापुर में एसडीओपी, बेहट संतोष पटेल, एसडीएम इसरार खान और थाना प्रभारी राजकुमार राजावत ने भी बैठक की. इस बैठक में सिरसोद गांव के मुस्लिम समुदाए ने भाग लिया. बैठक के बाद समुदाए के धर्म गुरुओं ने सरकार के आदेश का समर्थन किया. वे खुद लाउड स्पीकर हटाने आगे आए.

लोगों ने तालियां बजाकर किया स्वागत
सिरसोद मस्जिद के इमाम उजर अहमद, गांव के बुजुर्ग शमशाद अली, पूर्व सरपंच आबिद अली ने मिलकर समुदाए से बात की. उसके बाद जुमे की नमाज से पहले मस्जिद के बाहर लगे चार लाउड स्पीकरों को हटा दिया. उन्होंने सरकार के इस आदेश का स्वागत भी किया. गौरतलब है कि, मस्जिद के आसपास प्राथमिक स्कूल है. यहां आवाज की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है. गांव के बेहतर भविष्य को देखते हुए समाज के इस नवाचार की लोगों ने खूब प्रशंसा की. दूसरी ओर, छारी मोहल्ले के शिव मंदिर में लगा लाउड स्पीकर भी धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से उतारा.

Tags: Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *