इस गांव में नक्शा पास कराने के बाद ही बनेंगे घर, इतने फीट छोड़ना होगा रास्ता

सत्यम कुमार/भागलपुर. बिहार के बड़े शहरों को आगामी 20 से 25 वर्षों का मास्टर प्लान बनाकर डेवलप करने की कार्य योजना की जा रही है. इसमें बिहार के भागलपुर को भी शामिल किया गया है. भागलपुर के प्लानिंग एरिया में शामिल प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गांव में अगर आप भवन निर्माण कर रहे हैं, तो इससे पूर्व आपको नक्शा पास करना होगा. दरअसल, प्लानिंग एरिया को लेकर तेजी से कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. जब इसको लेकर नगर आयुक्त योगेश सागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ गांव को शहरी क्षेत्र की तरह तब्दील करने की योजना हम लोगों ने बनाई थी.

इसके तहत ही प्लानिंग एरिया का काम चल रहा है. अब इन इलाकों में जो भी लोग घर बनाएंगे, उन्हें पहले नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा.

20 फीट छोड़ना होगा रास्ता
अधिकारी ने बताया कि घर बनाने से पहले 20 फीट का रास्ता होना अति आवश्यक होगा. नहीं तो ऐसे व्यक्ति के घर के नक्शे को पास नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें कई तरह के मानक है. जिसका पालन करना आवश्यक है. नक्शा पास कराने के लिए आवेदन नगर निगम कार्यालय में जमा करना होगा. इस नक्शे की स्वीकृति भी नगर आयुक्त के द्वारा ही दी जाएगी.

प्लानिंग एरिया में शामिल हुए 262 गांव
दरअसल, नाथनगर और सबौर प्रखंड के इलाके में अब अनिवार्य रूप से पक्का घर बनाने के पहले आपको नक्शा पास कराना होगा. इन दो प्रखंडों के 262 गांव को प्लानिंग एरिया में शामिल किया गया है. भागलपुर के प्लानिंग एरिया होने की वजह से लगभग 219 वर्ग किलोमीटर का दायरा बढ़ जाएगा.

बिहार में हुई बर्फबारी तो ऐसा दिखेगा नजारा, देखें जमुई से मनमोहक तस्वीरें

इससे शहरी क्षेत्र का 30 वर्ग किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्र का 187 वर्ग किलोमीटर के लगभग बढ़ जाएगा. प्लानिंग एरिया डेवलपमेंट की तरफ कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसको लेकर सभी विभागों से डेटा भी जमा किए जा रहे हैं. जल्द ही ग्रामीण इलाके भी शहरी क्षेत्र की तरह दिखने लगेंगे.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *