इस क्रिस्पी चिकन लॉलीपॉप केदीवाने हैं लोग,मीठी-तीखी चटनी से बनताहै स्वाद लजवाब

मोहमद इकराम/धनबाद.नॉन वेज खाने के शौकीन अक्सर अलग – अलग तरह की वैराइटी ढूंढ़ते हैं. चिकन के कई डिसेज तैयार होते हैं.जिनमे चिकन लॉलीपॉप आजकल नॉन वेजेटेरियन में यह काफी ज्यादा फेमस हो चुका है. अमूमन लॉलीपॉप खाने के लिए लोग रेस्टोरेंट का रुख करते हैं. बदलते जमाने में आजकल वह सभी चीजें छोटे मोटे स्टॉल पर भी उपलब्ध होने लगा है.जोकि स्वाद में भी लाजवाब रहता है. साथ ही किफायती भी होता है. यही वजह है की लोगों का झुकाव इन स्टॉलो पर ज्यादा होने लगा है.

धनबाद के मेमको मोड स्थित इन दिनों नॉन वेज आइटम के लिए एक हब बन चुका है. शाम ढलते ही खाने के शौकीनों की यहां लाईन लगनी शुरू हो जाती है. इसी चौपाटी में नॉनवेज की कई वैराइटी तैयार करते हैं. जिनके स्टॉल पर चिकन लॉलीपॉप बनाया जाता है. जिसे लोग काफी पसंद करते हैं कई तो इनके परमानेंट भी ग्राहक है.जो रोजाना लॉलीपॉप का स्वाद लेने इनके स्टॉल पर पहुंचते है.

क्रिस्पी लॉलीपॉप है लोगों की पसंद
स्टॉल संचालक इमरान ने कहा कि 120 रू प्रति प्लेट की दर से चिकन लॉलीपॉप बेचते हैं. लॉलीपॉप काफी ज्यादा क्रिसपी होने से लोगों को काफी पसंद आता है. प्रति प्लेट दो पीस रहता है. जिसे ग्रीन व रेड सॉस के साथ परोसते हैं. मीठी और तीखी चटनी के साथ जब लोग चिकन लॉलीपॉप का आनंद लेते हैं तो वाह करना नही भूलते है. उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षो से यहां अपना स्टॉल लगा रहे हैं और काफी ज्यादा किफायती और स्वाद से भरपूर होने से लोगों की काफी डिमांड भी रहती है.

Tags: Dhanbad news, Food 18, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *