मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में औषधीय पौधों का गार्डन भी तैयार है. आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में 200 से अधिक औषधीय पौधे डॉ. शिव आचार्य द्वारा लगाए गए हैं. खास बात ये कि वह इन पौधों की देखरेख के साथ निशुल्क विद्यार्थियों को जानकारी भी देते हैं. इनका मुख्य उद्देश्य अन्य लोगों को भी औषधीय पौधों की जानकारी मुहैया कराना है.
पौधों के विशेषज्ञ डॉ. शिव आचार्य ने बताया कि कॉलेज परिसर में 200 से अधिक औषधीय पौधे लगाए गए हैं. यहां पर इन पौधों की देखरेख की जाती है. स्कूली और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इन औषधीय पौधों की निशुल्क जानकारी दी जाती है, ताकि वे इन पौधों के बारे में जान सकें. कई औषधीय पौधे इस गार्डन में ऐसे हैं, जिनके पत्ते और डालियां बीमारियों को दूर करने में काम आती हैं.
ये औषधीय पौधे
औषधीय पौधों के विशेषज्ञ का कहना है कि हमारे यहां पर गार्डन में औषधीय पौधे लगे हैं, जिसमें नीम, कांच अनार, गिलोय, निर्गुंडी, करंज, गाडमी अनार, तुलसी, कुवार पाटा सहित अन्य औषधीय पौधे हैं.
विद्यार्थियों को मुफ्त जानकारी
स्कूली और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को औषधीय पौधों के बारे में विशेषज्ञ शिव आचार्य द्वारा निशुल्क जानकारी दी जाती है. इस गार्डन में भ्रमण करने के पहले कॉलेज प्राचार्य से संपर्क करना होता है.
.
Tags: Education news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 07:06 IST