मोहन ढाकले/बुरहानपुर.अक्सर आपने देखा होगा कि यदि कॉलेज में आपकी बेटी या बहन पढ़ने जा रही हैतो उसको केवल पढ़ाई कराई जाती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाही किला क्षेत्र में स्थित सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज की ओर से एक नवाचार किया गया है. यहां पर बहन बेटियों को पढ़ाई लिखाई के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए कॉलेज की ओर से निशुल्क ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं. इस कॉलेज में 400 से अधिक बेटियां है. जो अब इस प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेटियां घर बैठे रोजगार पा सकती है. यह जिले का पहला ऐसा कॉलेज है जहां पर नवाचार किया गया है.
1 महीने तक दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण
जब कॉलेज प्रबंधक तस्लीम मर्चेंट ने लोकल 18 से कहा कि इस कॉलेज में सबसे अधिक बेटियां शिक्षा ले रही है. उनको शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए कॉलेज की ओर से निशुल्क ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एक महीने तक कॉलेज में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में करीब 400 बेटियां शामिल हो रही हैं. इन बेटियों को प्रशिक्षण देने के बाद कॉलेज में नहीं पड़ने वाली ऐसी क्षेत्र की बेटियों को भी प्रशिक्षण देने की कॉलेज योजना बना रहा है. ताकि वे बेटियां भी आत्मनिर्भर बन सके.
युवाओं को दिया जाएगा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का प्रशिक्षण
कॉलेज की ओर से इस कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं के लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही हैं. जिस तरह से कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसे में अब युवाओं को निशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है. जनवरी माह में युवाओं को भी प्रशिक्षण देने की शुरुआत होगी.
.
Tags: Education, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 24:20 IST