इस कैफे के नाश्ते का हर कोई दीवाना, स्वाद के दीवानों की लगती है भीड़

आकाश कुमार/जमशेदपुर. लोहनगरी जमशेदपुर शहर में डीसी ऑफिस मेन गेट के समीप दीदी कैफे नाश्ता व खाने के लिए काफी फेमस है. यह कैफे दो दोस्त भारती दास और रीता सिंह के द्वारा संचालित किया जाता है. यहां सुबह व शाम नाश्ता तो दोपहर में खाना खाने वालों की भीड़ लगती है. इस कैफे में चाय भी परोसी जाती है. कैफे पर खाने-खिलाने का सिलसिला सुबह 10 बजे शुरू होता है. जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहता है.

सुबह व शाम में आलू चॉप, समोसे व पकौड़ी परोसी जाती है. वहीं दोपहर में विभिन्न प्रकार के पराठे व सब्जी उपलब्ध होते हैं. खास बात यह है कि यहां सीमित तेल मसाला का इस्तेमाल कर डिश तैयार की जाती है. जो लोगों को काफी पसंद आता है. भारती व रीता ने लोकल 18 को बताया कि उनके पास समोसे व आलू चॉप 10 रुपये पीस है. वहीं पकौड़ी 20 रुपये प्लेट के दर से बेची जाती है.

 “10 रुपये  में मिलता है स्वादिष्ट पराठा’

वहीं, आलू व सत्तू पराठा 10 रुपये पीस व प्लेन पराठा 8 रुपये पीस है. पराठे को आलू-चना या आलू-सोयाबीन की सब्जी के साथ परोसा जाता है. साथ में आचार, टमाटर-धनिया की चटनी भी दी जाती है. इसके अलावा चाय 5 व 10 रुपये में उपलब्ध है. लोग यहां खाने के साथ-साथ घर व दफ्तार के लिए पैक भी कराते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 21:26 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *