नीरज कुमार/बेगूसराय : जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक फूल की जरूरत लोगों को पड़ती है. ऐसे में फूलों की खेती किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है. अगर बात बिहार के बेगूसराय जिला की हो तो यहां के किसान भी गेंदा फूल की खेती में रुची लेने लगे है. इसी कड़ी में सोवरन वैरायटी के गेंदा फूल की खेती कर किसान दीपक कुमार बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं.
किसान दीपक कुमार ने बताया कि 10 से 11 हजार तक की लागत लगाकर एक एकड़ में गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं. आपकों बता दें कि बढ़ती मांग को देखते हुए किसान सालोभर गेंदा फूल की खेती करने लगे हैं.
बंगाल से बीज लाकर शुरू की फूलों की खेती
बेगूसराय और समस्तीपुर जिला के सीमावर्ती इलाकों में कुछ किसानों ने गेंदा फूल की खेती में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि उद्यान विभाग के द्वारा भी किसानों को इसकी खेती पर 75 फीसदी तक अनुदान दिया जाता है. लेकिन किसानों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है.
यह भी पढ़ें : नववर्ष में यह अंक और रंग आपकी राशि के लिए होगा शुभ, मिथिला के ज्योतिषाचार्य से जानें सब कुछ
किसानों को योजना की जानकारी भी नहीं मिल पाती है.बछवाड़ा प्रखंड के युवा किसान दीपक कुमार भी ऐसे हीं किसान हैं. उन्हें भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया. दीपक ने बताया कि पड़ोसी किसान से गेंदा फूल की खेती का आईडिया लेकर बंगाल से बीज लाकर खेती कर रहे हैं.
हर सप्ताह 5 हज़ार तक की होती है बिक्री
किसान दीपक ने बताया कि गेंदा फूल का फलन भी बेहतर है. फूल की बिक्री करने का टेंशन भी नहीं है. फूलों के कारोबारी खेत पर हीं आ जाते हैं. गेंदा फूल की कीमत 60 से 70 रुपए किलो मिल जाता है. वहीं पर त्यौहार के सीजन में इसकी कीमत 150 रुपए किलो तक पहुंच जाती है. दीपक ने बताया कि एक एकड़ से सप्ताह में 2 क्विंटल फूल निकलता है और 5 हजार तक की बिक्री हो जाती है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 19:08 IST