रामकुमार नायक/रायपुरः करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं न तो कुछ खाती हैं और न ही कुछ पीती हैं, पूरे दिन भूखी-प्यासी रहती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं शाम को सोलह श्रृंगार करके सजती संवरती हैं. ऐसे में पत्नियों को कैसे खुश रखें, यह जिम्मेदारी पतियों की होती है. महिलाओं को सरप्राइज गिफ्ट बेहद पसंद होते है. महिलाओं को सजने संवरने के साथ-साथ यूनिक डिजाइन के पर्स भी काफी पसंद आते है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बार करवा चौथ को लेकर यूनिक और स्टाइलिश लुक वाले पर्स की डिमांड ज्यादा बढ़ी हुई है. रायपुर में कटोरा तालाब इलाके के संतकंवर राम चौक पर दुल्हन श्रृंगार दुकान पर हजारों वैरायटी के पर्स उपलब्ध हैं. ट्रेडिशनल के अलावा दुल्हन वाले ड्रेस के साथ भी इन लेडीज पर्स का शानदार कॉम्बिनेशन है.
पर्स की जानें कीमत
दुल्हन श्रृंगार दुकान के कर्मचारी शरद निहाल ने बताया कि इस बार हैंडपर्स और पोटली पर्स में ढेरों वैरायटी है. हेंड पर्स, पोटली पर्स, हैंगिग पर्स, स्टोन वाले पर्स, प्रिंटेड पर्स और ब्राइडल पर्स अवेलेबल है. जिनकी रेंज 250 रुपए से लेकर 2500 तक है. कलेक्शन शानदार है. महिलाएं ब्राइडल पर्स और पोटली पर्स ज्यादा पसंद करती हैं. इसलिए इनकी डिमांड काफी हाई है.
.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 13:19 IST