02

करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार की निशानी का त्यौहार है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए 16 श्रृंगार करती हैं. इसमें मेहंदी का खास स्थान होता है. अब तो बाजार में कई डिजाइन का मेहंदी उपलब्ध है. जिसमें ब्राइडल, बेल डिज़ाइन, खलीजी, बूटा, मधुबनी और अरबी डिजाइन का अधिक डिमांड है.