इस्लामिक देश चाहने वालों के साथ पटना में क्या कर रहे मुजफ्फरपुर पुलिस के 2 अफसर?

हाइलाइट्स

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सक्रिय सदस्य याकूब खान और बिलाल से पटना में पूछताछ.
मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में दोनों आरोपियों से घंटों तक की पूछताछ.
बिहार के मुजफ्फरपुर के बरूराज थाने में दोनों के खिलाफ एनआईए ने दर्ज कराया है केस.

पटना. प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सक्रिय सदस्य याकूब खान और बिलाल को मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने बेउर जेल से पुलिस रिमांड पर लिया. सुरक्षा को लेकर दोनों को मुजफ्फरपुर नहीं ले जाया गया और पटना एटीएस कार्यालय में ही इन दोनों से मुजफ्फरपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को पूछताछ की. सूत्रों की मानें तो लगभग 100 से भी अधिक सवालों के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम पटना पहुंची थी. मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा जो सवाल तैयार किए गए थे उसमें पीएफआई फंडिंग, के अलावा बरूराज के परसौनी में लगाए गए ट्रेनिंग कैंप, गोपनीय तरीके से आयोजित की गई सभाओं और युवाओं को जोड़ने को लेकर लंबी पूछताछ की गई.

मुजफ्फरपुर पुलिस टीम का नेतृत्व डीएसपी पश्चिमी और केस के आईओ अभिषेक आनंद कर रहे थे. उनके अलावा बरूराज थानेदार संजीव कुमार दुबे के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम पहुंची थी. पुलिस टीम ने पीएफआईकी आने वाले दिनों में कौन-कौन सी प्लानिंग थी, बैंक से संबंधित दस्तावेज और दूसरे सवाल के बारे में भी जानकारी हासिल की गई. उन दोनों से यह भी सवाल किया गया कि कैसे पीएफआई उत्तर बिहार में अपने पांव पसार रहा था. इन दोनों से आमने-सामने बिठाकर भी पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की. करीब 4 से 5 घंटे तक इन दोनों से कई तीखे सवाल पुलिस ने पूछे.

पीएफआई का नेटवर्क जानिए

दरअसल, मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना के परसौनी में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई में भर्ती और प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग कैंप चलने के मामले में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया था. पूर्वी चंपारण जिले के महसी थाना के मुगलपुर निवासी याकूब खान और चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर की सुनी निवासी बिलाल को एनआईए ने नामजद आरोपी बनाया था. इससे पहले एनआईए की टीम द्वारा फुलवारी शरीफ कांड में बिलाल और इरशाद की गिरफ्तारी करके जेल भेजा गया था.

पूर्वी चंपारण से गिरफ्त में आए थे दोनों

गौरतलब है कि दोनों से पहले बरूराज पुलिस ने पीएफआई के राज्य सचिव रियाज मारूफ कादिर अंसारी को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. बता दें कि एनआईए द्वारा मुजफ्फरपुर के बरूराज थाने में पिछले साल 2023 में 5 फरवरी को प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. इसमें बताया गया था कि एनआईए ने पीएफआई के संगठन से जुड़ने के मामले में के केस में फरार चल रहे आरोपी बिलाल उर्फ इरशाद को पूर्वी चंपारण जिले के चकिया से गिरफ्तार किया था.

पीएफआई से 2020 में जुड़ा था

इससे पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ हुई तो उसने बताया कि लगभग 5 साल पहले वह चकिया के रियाज मारूफ के संपर्क में आया था. वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI का सक्रिय सदस्य था. मो. रियाज मारूफ के माध्यम से ही वह पूर्वी चंपारण जिले के महर्षि के याकूब खान के संपर्क में आया था. इन लोगों ने उसको पीएफआई  से जुड़ने के लिए कहा था.  इसके बाद 2020 मेपीएफआई से वह जुड़ गया.

Tags: Bihar News, Islamic Lands, Islamic state, Islamic Terrorism, Muzaffarpur news, NIA, PFI

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *