दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: जिले में केसला तहसील के ग्राम बिछुआ में माध्यमिक शाला में खुलेआम ग्रीन बोर्ड पर लिखकर सामूहिक नकल कराने का मामला सामने आया है. निरीक्षण करने पहुंचे खुद बीआरसी केके शर्मा ने ग्रीन बोर्ड पर लिखी नकल को मिटाते हुए युवक को भी देखा, लेकिन बीआरसी को देखते ही युवक बोर्ड पर लिखे उत्तरों को मिटाकर कक्षा से भाग निकला.
केसला में प्राइमरी और माध्यमिक की कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा 7 जन शिक्षक केंद्र के 22 परीक्षा केंद्रों पर हुई. ब्लॉक में परीक्षा में धांधली की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल में शिक्षिका भी उस क्लासरूम में मिली, जहां उनकी ड्यूटी नहीं थी. घटनाक्रम 12 मार्च का है, लेकिन स्कूल प्रबंधन और केंद्राध्यक्ष उस संदिग्ध युवक का पता अब तक नहीं लगा पाए हैं. वह युवक खुलेआम स्कूल में बोर्ड पर नकल करा रहा था.
नोटिस जारी किया
पूरे मामले में बीआरसी शर्मा ने बताया कि 12 मार्च को कक्षा 8वीं में विज्ञान का पेपर था. सुबह 09:40 बजे जिले के केसला में परीक्षा केंद्र बिछुआ का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही स्कूल के कक्ष क्रमांक 4 में एक संदिग्ध युवक को ग्रीन बोर्ड पर तौलिया से नकल मिटाते हुए देखा. जब उस युवक से बात करने पहुंचा तो वह युवा मुझे देख कक्ष से बाहर निकल कर भाग गया. साथ ही रूम नंबर 4 में शिक्षिका ज्योति पटेल उपस्थित मिलीं, जबकि उनकी ड्यूटी कक्ष क्रमांक 8 में थी. इसके बाद केंद्राध्यक्ष अनिल दुबे और शिक्षिका ज्योति पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
सबकी कॉपी में एक जैसे उत्तर
बीआरसी शर्मा ने आगे बताया कि जब उन्होंने कक्षा 8वीं में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका में भी प्रश्नों के उत्तर देखे, तो एक की क्रम में हल कराए हुए मिले थे. इस संबंध में केंद्राध्यक्ष अनिल दुबे और शिक्षिका ज्योति पटेल को से जवाब मांगा गया है.
.
Tags: Board exams, Education news, Hoshangabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 20:59 IST