आदित्य आनंद/गोड्डा. छठ महापर्व को लेकर जिले भर में लोग सूप और डलिया की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं सूप डलिया की बढ़ती मांग को देखते हुए जिले भर में हर जगह सूप की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गोड्डा के बाजारों में इस बार सूप की कीमत 200 रुपए जोड़ा और डाला की कीमत 350 रुपए है.
वहीं महागामा के बाजारों में सूप 240 रुपए जोड़ा और डाला 400 रुपए जोड़ा की दर पर मिल रहा है. लेकिन, गोड्डा के हटिया चौक स्थित बाजार में आपको जिले भर से सबसे सस्ती कीमत पर सूप और डलिया मिल जाएंगे. सूप बेचने वाली महिला लाछो देवी ने बताया कि इस बाजार में 100 से 150 रुपए जोड़ा तक और डलिया 200 से 300 रुपए जोड़ा तक दी जा रही है.
तो इसलिए यहां मिल रहा सस्ता
आगे बताया कि यहां सूप और डाला इसलिए सस्ता है क्योंकि जिले भर में सूप बेचने वाले दुकानदार इसी बाजार से सूप खरीद कर बेचते हैं. जिस वजह से वह अपना फायदा देखते हुए अधिक दर पर बेचते हैं. लेकिन हम लोगों के द्वारा खुद से सूप बना कर बेचा जाता है. इस वजह से जिले भर में सबसे सस्ती कीमत पर हम लोगों के द्वारा सूप और डाला दिया जा रहा है.
अभी बढ़ेगी कीमत
वहीं, सूप बेचने वाले दूसरे दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि पर्व नजदीक आता है, वैसे ही सूप और डाला की कीमत बढ़ने लगती है. क्योंकि, उस समय लोगों की मांग अधिक बढ़ जाती है. हम लोग सूप बनना भी बंद कर देते हैं. जहां छठ पर्व के नजदीक आते-आते पिछले वर्ष 500 रुपये जोड़ा तक सूप की बिक्री और 800 रुपए जोड़ा तक डाला की बिक्री हुई थी. वहीं अंदाज लगाया जा रहा है कि इस बार भी अधिकतम 200 रुपए तक सूप और 250 रुपए तक डाला की कीमत बढ़ सकती है.
.
Tags: Chhath Puja, Godda news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 17:17 IST