इससे सस्ता कुछ नहीं…झारखंड के इस शहर में कुर्सी के भाव में मिल रहा पलंग

आकाश कुमार/जमशेदपुर. दिन भर काम करने के बाद सभी लोगों को अच्छी और सेहतमंद नींद की आवश्यक होती है. ऐसे में एक अच्छा पलंग लोगों को आरामदायक और सुकून भरी नींद देता है. इन दिनों बाजार में पलंग लेने जाएंगे तो कहीं ना कहीं आपका बजट काफी गड़बड़ा सकता है, लेकिन जमशेदपुर का एक ऐसा बाजार है, जहां आपको कुर्सी के भाव में अच्छे पलंग खरीदने को मिल सकते हैं.

दरअसल, जमशेदपुर के एमजीएम रोड में मौजूद यह पलंग मार्केट पिछले 25 साल से चला आ रहा है और यहां आपको एक से बढ़कर एक फर्नीचर देखने को मिलेगा और वो भी काफी कम कीमत में.

कई वैरायटी के पलंग मिलेंगे 
लोकल 18 को जानकारी देते हुए संचालक फिरोज ने बताया कि यहां पर आपको गवार, आकासिया और शीशम की लकड़ी के पलंग और फर्नीचर मिल जाएंगे. कीमत की बात करें तो आपको यहां मात्र 4000 रुपए में पलंग मिल जाएगा जो बैचलर या फिर आपके छोटे बच्चों के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कई लोग ऐसे भी हैं जो जमशेदपुर में कार्यग्रस्त हैं और वह अकेले रहते हैं तो वह आकर यहां से अपने लिए पलंग खरीद सकते हैं.

कई लोग शादियों में भी पलंग गिफ्ट करते हैं. ऐसे में अगर आपको किंग साइज बेड चाहिए तो वह भी आप यहां खरीद सकते हैं. वो भी मात्र ₹12000 में, जो दिखने में काफी आकर्षक और आरामदायक हो सकता है. साथ ही साथ इसमें सामान रखने के लिए भी बॉक्स बना हुआ होता है. यहां दाम कम होने का कारण है कि यह लोकल मार्केट में बनाया जाता है और कम कीमतों में लकड़ी को खरीद के  लोगों को बेचा जाता है और कई पलंग ऐसे भी होते हैं जो बड़ी-बड़ी फैक्ट्री में काफी दिन से रखे होते हैं तो यह लोग खरीद के उसे अच्छी तरह पॉलिश और रिपेयर करके लोगों को कम कीमतों में बेचते हैं.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *