इससे सस्ता कहीं और नहीं…धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं बर्तन तो आइए लखनऊ, डिमांड में है ये मार्केट

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. दीपों का त्योहार दिवाली के पहले धनतेरस आता है. इस अवसर पर धातु जैसे शुद्ध सोना, चांदी, तांबा, पीतल, स्टील में कोई भी बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन इन चीजों को खरीदने से भगवान कुबेर का आशीर्वाद मिलता है और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में,बर्तनों की मांग बढ़ जाती है और इसके कारण उनके दाम भी बढ़ जाते है. हालांकि, लखनऊ के यहियागंज बर्तन बाजार में आप सस्ते में उच्च गुणवत्ता के बर्तन खरीद सकते है.

दीपोत्सव से 2 दिन पहले धनतेरस के दिन बर्तनों की खरीदारी पुरानी परंपरा है. यहियागंज बाजार अपने होल सेल के दाम में मिलने वाले सामानों के लिए प्रसिद्ध है. इस बाजार के एक व्यापारी नितेश ने बताया कि धनतेरस को लेकर बाजार काफी अच्छा चल रहा है और लोग बर्तनों की खरीदारी के लिए आ रहे है.धनतेरस पर लोग यूनिक बर्तनों की तलाश में रहते है और इस बार डिजाइन वाले बर्तनों की डिमांड बहुत ज्यादा है.

हर बर्तन में डिस्काउंट
नितेश ने बताया कि यहियागंज का बर्तन बाजार एक ऐसा स्थान है जहां प्रदेश के हर जिले से लोग बर्तन खरीदने आते है.इस बाजार से अन्य जिले के व्यापारी बर्तन बेचने के लिए खरीदारी करते है और साथ ही रिटेल खरीदारी करने वाले भी यहां आते है. यहां पर बर्तन की कीमत किलोग्राम के हिसाब से तय की जाती है.इसके साथ, यहां हर आइटम पर डिस्काउंट दिया जाता है.इस बाजार में बर्तन 15 रुपए से मिलना शुरू हो जाते है.

सस्ते में मिलेगा अच्छा सामान
इस बाजार में खरीदारी करने वाले कुछ ग्राहकों का कहना है कि यहां पर सस्ते में उत्कृष्ट सामान मिलता है.यहां से खरीदारी करके अपने स्थान पर सामान बेचने पर अच्छा मुनाफा कमाते है.आप भी इस बाजार से सस्ते में बर्तन खरीदना चाहते तो आना होगा बर्तन बाजार,यहियागंज.आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं.

Tags: Dhanteras, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *