सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया PSLV-C51 राकेट
TWITTER
आउटलुक टीम
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा देश के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) अमेजोनिया मिशन अंतरिक्ष के लिए रवाना किया जा चुका है।
इसरो के मुताबिक के पीएसएलवी-सी51 राकेट सुबह 10.24 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक लांच पैड के जरिए प्रक्षेपित किया गया। पीएसएलवी-सी51 के साथ 637 किलो वजनीय ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य राकेट भी अंतरिक्ष में भेजे गए हैं।
इसरो के मुताबिक 2021 में देश का यह पहला अंतरिक्ष अभियान है। पीएसएलवी रॉकेट के उड़ान की समय सीमा एक घंटा 55 मिनट और सात सेकेंड की होगी।
इसरो प्रमुख के सिवन ने कहा कि इस मिशन में भारत और ISRO, ब्राजील द्वारा एकीकृत पहले उपग्रह को लॉन्च करने पर बेहद गर्व महसूस कर रहा हैं। उपग्रह बहुत अच्छे से काम कर रहा है। मैं ब्राजील की टीम को बधाई देता हूं।