इसमें फूल नहीं है… प्रियंका गांधी को मिला खाली गुलदस्ता, झेंप गए कांग्रेस नेता, VIDEO हुआ वायरल

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी रैली के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला. उनके स्वागत के दौरान कांग्रेस पार्टी के ही एक स्थानीय नेता ने गलती से उनको फूलों से खाली एक गुलदस्ता भेंट कर दिया, देख कर प्रियंका भी अपनी मुस्कान को रोक नहीं सकीं. इसे जुमले की तरह इस्तेमाल करते हुए, राज्य सरकार पर निशाना साधा.

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है. चश्मदीदों के मुताबिक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए इंदौर-5 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं प्रियंका का जब मंच पर स्वागत किया जा रहा था, तब एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने उन्हें खाली गुलदस्ता भेंट कर दिया. इस गुलदस्ते में चंद पत्तियां ही थीं और इसके फूल कहीं गिर गए थे.

चश्मदीदों ने बताया कि जब प्रियंका की नजर खाली गुलदस्ते पर पड़ी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कांग्रेस नेता से कहा कि इसमें फूल नहीं हैं. इस पर कांग्रेस नेता भी झेंप गए. बाद में चुनावी सभा में अपने संबोधन के दौरान प्रियंका ने इस दिलचस्प वाकये का न केवल खुद जिक्र किया, बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधने के लिए ‘‘खाली गुलदस्ते’’ के जुमले का इस्तेमाल भी किया.

कांग्रेस महासचिव ने हंसते हुए कहा, ‘अभी जब मैं मंच पर आई थी, तब आपने देखा होगा कि किसी व्यक्ति ने मुझे एक गुलदस्ता पकड़ाया. उस गुलदस्ते में फूल ही नहीं थे और वह खाली था. वे (भाजपा नेता) चुनाव आने पर धर्म, जाति और घोषणाओं का इसी तरह का गुलदस्ता बनाकर आपको (मतदाताओं) बार-बार दे रहे हैं.’

खतरे की घंटी? 24 घंटों से भारत सहित कई देशों में डोली धरती, इन क्षेत्रों में महसूस हुए भूकंप के झटके, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रियंका ने कहा,‘…लेकिन चुनाव के बाद आप जब यह गुलदस्ता देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि इसमें फूल ही नहीं हैं और यह खाली और खोखला है.’ कांग्रेस महासचिव ने ‘खाली गुलदस्ते’ के जुमले के इस्तेमाल से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा.

उन्होंने कहा, ‘आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बात काफी सुनी होगी कि वह खासतौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आगे बढ़ाना चाहते हैं. यह बात एक खाली गुलदस्ते की तरह है क्योंकि जब हम कहते हैं कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, तो ये लोग (भाजपा) चुप रहते हैं.’

Tags: Indore news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Priyanka gandhi, Priyanka Gandhi Rally



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *