नई दिल्ली:
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत-पाकिस्तान के आपस में क्रिकेट खेलने पर कहा है कि भारत बहुत पहले ही यह फैसला ले चुका था कि जब तक पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक भारत पड़ोसी देश के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. ठाकुर का यह बयान अनंताग में हुए आंतकी हमले के बाद आया है. इस हमले में सेना के तीन बड़े अधिकारी शहीद हो गए, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा है.
“We would not play bilateral matches with Pakistan until they put an end to terrorism”: Union Sports Minister Anurag Thakur
Read @ANI Story | https://t.co/pvNeDFAUnL#India#Pakistan#AnuragThakurpic.twitter.com/7VCsAxCH0p
— ANI Digital (@ani_digital) September 15, 2023
यह भी पढ़ें
ठाकुर ने कहा कि बोर्ड बहुत पहले ही यह निर्णय ले चुका था कि सीमा पार से आतंकवाद और घुसपैठ के रुकने तक हम पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. मुझे लगता है कि अभी भी देश की आम जनता की भावना ऐसी ही बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:
BCCI ने दिया साफ इशारा, अगर अय्यर फिट नहीं हुए तो यह बल्लेबाज होगा World Cup 2023 के लिए विकल्प
Asia Cup 2023: पाकिस्तान से रैंकिंग में छिनी नंबर एक पायदान, भारत को हुआ फायदा
ध्यान दिला दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में खेली थी. तब से लेकर दोनों देशों के क्रिकेटीय रिश्ते ठंडे बस्ते में चले गए हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने कई मौकों पर सीरीज खेलने की इच्छा जताई, लेकिन विदेश नीति से बंधे BCCI ने पड़ोसी की इच्छा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
वैसे इसी महीने BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ACC (एशिया क्रिकेट काउंसिल) के निमंत्रण के बाद पाकिस्तान का दौरा किया था. ये दोनों Asia Cup 2023 के मैच देखने लाहौर गए थे. वहां आयोजित हुए डिनर कार्यक्रम में इन दोनों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की थी. भारत लौटने पर शुक्ला ने PCB की शानदार मेजबानी की तारीफ की थी. शुक्ला ने दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट फिर से द्विपक्षीय सीरीज के सवाल पर कहा था कि इसका फैसला केंद्र सरकार करेगी.