
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
चुनावी बॉन्ड की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से याचिका दायर की गई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अवमानना याचिका दायर की है, जिसके तहत एसबीआई को छह मार्च तक ही जानकारी मुहैया करनी थी।
इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले पर भारतीय स्टेट बैंक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 मार्च को सुनवाई की जानी है। भारतीय स्टेट बैंक ने चुनावी बॉन्ड के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट से समय देने की गुहार लगाते हुए याचिका दी है। कोर्ट ने एसबीआई को जानकारी देने के लिए छह मार्च तक का समय दिया था मगर एसबीआई ने 30 जून तक के लिए समय मांगा है।
बता दें कि चुनावी बॉन्ड की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से याचिका दायर की गई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अवमानना याचिका दायर की है, जिसके तहत एसबीआई को छह मार्च तक ही जानकारी मुहैया करनी थी मगर ये कार्य अब तक नहीं हो सका है।
अन्य न्यूज़